रेल्वे आरपीएफ ने संदिग्ध को पहचाना
लोकल ट्रेनों मे चोरों से सावधान
गैंग की संभावना
संवाददाता – (इस्माइल शेख)
मुंबई – लोकल ट्रेन मे मोबाइल चोरी की शिकायत पर ध्यान देते हुए मालाड़ आरपीएफ ने सीसीटीवी की मदद से शिनाख़्त कर, एक शातिर चोर को पकड़ा है! जो मुंबई की लोकल ट्रेनों की भीड़ मे यात्रियों को अपना निशाना बना कर उनके किमती सामान चुराकर फरार हो जाया करता था!
गुजरात, कच्छ का रहने वाला 20 वर्षिय पिंटू अमृत भाई की गिरफ्तारी तब हुई जब वह वारदात के दो दिनों बाद फिर से किसी रेल यात्री को अपना शिकार बनाने के लिए मालाड़ रेल ब्रीज के उपर से भीड़ पर नजर बनाए हुए था, और उस शिकारी पर रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ निरीक्षक सतीश कुमार की नजर पड़ी!
दिनांक 15.06.19 को एस. स्टेट, एजेंट राठी, 464, जाहोवा, कारीज भट्ट , वड़वली तबेला, नायगांव पश्चिम के रहने वाले 54 वर्षिय, रेल यात्री मुकेश मनसुख लाल मेहता ने रेलसुरक्षा बल मालाड मे शिकायत दर्ज कराई कि, कल शाम 18.09 बजे मालाड स्टेशन पर गाड़ी में चढ़ते समय किसी ने उसका मोबाइल( ओप्पो कंपनी F9 कीमत -16,000) चुरा लिया!
मामले मे आरपीएफ स्टाफ/अधिकारियों ने यात्री के बताये अनुसार सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल चुराकर भागते हुए दिखाई दे रहा था! संदिग्ध की फ़ोटो निकाल कर सभी स्टाफ को भेजी गई और उसे ढूंढने हेतु उचित निर्देश दिये गए!
शिकायत के दूसरे दिन 16 जून, मालाड रेल सुरक्षा बल के सतीश कुमार गश्त लगा रहे थे कि, उन्होंने फुट ओव्हर ब्रिज पर देखा कि, ऊपर रेलिंग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है, जो नीचे यात्रियों की तरफ देख रहा है! संदेह होने पर उसे गौर से देखा और सीसीटीवी फुटेज की फोटो से मिलान करके देखा तो उपरोक्त मोबाइल चोर वही संदिग्ध रेलिंग के पास अपने नए शिकार की तलाश मे खड़ा था! निरीक्षक ने पीछे से जाकर उक्त चोर को सावधानी से पकड़ा और पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पिंटू अमृत भाई, उम्र-20 वर्ष, कच्छ, गुजरात का रहने वाला बताया और उसने उक्त मोबाइल चोरी कबुल कर ली और यह भी बताया कि, वह मोबाइल नालासोपारा के रहने वाले अपने दोस्त को बेच दिया है!
फिल्हाल पकड़े गए शातिर चोर को मामले की जांच और कार्रवाई के लिए बोरीवली जीआरपी के सपूत किया गया है! जहां मामले की जांच की जा रही है, मामले मे गैंग होने की संभावना जगाई जा रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.