मिली जानकारी के मुताबिक 8 एकर का भूखंड मनपा के टेंडर के तहत एक निजी बिल्डर के हाथों चलाया जा रहा था, जिसकी अवधी खत्म होने के बाद से बृहनमुंबई महानगर पालिका के खाते मे आ गया, पर गार्डन को सुशोभिकरण किए जाने की जरुरत थी, इसे ध्यान मे रखते हुए विधायक प्रकाश सुर्वे की मदद लेकर शिवसेना नगर सेविका माधूरी योगेश भोईर की निधी से गार्डन का नूतनीकरण किया जा रहा है! गार्डन के नूतनीकरण के साथ गार्डन के नाम का भी नूतनीकरण किया गया!
भुमिपुजन के मौके पर युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर, आमदार विलास पोतनीस और स्थानिक विधायक प्रकाश सुर्वे के साथ भारी संख्या मे शिवसैनिक और रहीवासी मौजूद थे!
एव्हरशाईन ड्रिम पार्क को अब हिंदूह्रदय सम्राट श्रीमान बालासाहेब ठाकरे ड्रिमपार्क गार्डन के नाम से प्रोजेक्ट किया जा रहा है! कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगरसेवक योगेश भोईर ने शिवसेना के स्थानिक विधायक प्रकाश सर्वे की चुनावी प्रचार की तैय्यारी की घोषणा की!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.