इस्माइल शेख
मुंबई- पूरे भारत वर्ष के LPG उपभोक्ताओं के लिए यह जानकारी बहोत ही खास और उपयोगी साबित होने जा रही है। अगर आप LPG यानी रसोई गैस खरीदते हैं, तो आप को पता होगा की सरकार आपसे गैस सिलेंडर के पूरे पैसे वसूलती है और बाद में सब्सिडी के लिए पात्र उपभोक्ताओं को उनका सब्सिडी का पैसा उनके बैंक खाते में जमा करती है। लेकिन कुछ कारणों की वजह से अगर सब्सिडी के पात्र उपभोक्ताओं के अकाउंट में अगर गैस सिलेंडर से जूडे सब्सिडी के पैसे जमा नहीं हो रहे हैं। तो उनके लिए लाभदायक जानकारी आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आप को बता दें, कि कुछ स्टेप्स में गैस सब्सिडी का पैसा अकाउंट में आ रहा है या नहीं आसानी से हम पता कर सकते हैं।
सब्सिडी का पैसा अकाउंट में
- सबसे पहले आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट ओपन कर लें।
- फिर फोन या कंप्यूटर के ब्राउजर पर जाएं और www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन कर लें।
- इसके बाद आपको दायीं तरफ (Right side) गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी, जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लीक दें।
- इसके बाद एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा।
- इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ (Right side) साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन नजर आयेग जिसे क्लीक कर दें।
- यदि आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करने की जरूरत है।
- यदि आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर क्लीक करने की जरूरत है, इसके साथ ही वेबसाइट पर लॉगइन कर लें।
- इसके बाद जो विंडो ओपन होगा उसमें दायीं तरफ (Right side) व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प आपको नजर आएगा, इस पर क्लीक कर दें।
- क्लीक करने के बाद आपको यहां से यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है।
- वहीं, यदि आपने गैस सिलेंडर बुक किया हुआ है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लीक करने की जरूरत है।
- यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कराने में सक्षम हैं।
- इसके अलावा यदि आपने एलपीजी (LPG) आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह कराने का काम करें।
- यही नहीं इसके अलावा आप 18002333555 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
रुक सकती है सब्सिडी
यदि आपको LPG पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं प्राप्त हो रही है तो इसकी वजह आधार लिंक (LPG Aadhaar Linking) न होने का कारण भी हो सकता है। भारत के सभी राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग-अलग तय की गई है। जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं भेजी जाती है। यहां आप को अधिक जानकारी देते हुए बता दें, कि 10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर जोडा जाता है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.