इस्माइल शेख
मुंबई- पुलिस सूत्रों के अनुसार साकीनाका, 90 फिट रोड स्थित दो गालों में कोपलैंड जैसी नामी कम्पनी के स्टिकर लगाकर 4500 से 5000 रुपये तक पूराने किसी भी एयर कंडिशन के खराब कंप्रेशर को रंग रोगन कर, जाली स्टिकर लगाते थे और बेच दिया करते थे! जो ज्यादा मुनाफाखोरी के चक्कर में आम ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी का कारोबार बेजीझक कर रहे थे!
कॉपीराइट एक्ट
पुलिस निरीक्षक मनीष श्रीधनकर को अपने सुरागी से पता चला तो साकीनाका पुलिस थाना में गु.र. क्रमांक 1148/2020 दर्ज़ कर गुनाह प्रकटीकरण कक्ष क्रमांक 7, घाटकोपर को जांच का ज़िम्मा सौंपा गया! गु.र. क्रमांक 146/2020 में क़लम420, 480, 481, 483, 486, 487, 488 भादवी के साथ साथ कॉपीराइट एक्ट लागू कर केस दर्ज कर लिया गया!

पुलिस की छापामारी
प्राप्त सूचनानुसार मुंबई की क्राईम ब्रांच यूनिट 7 ने साकीनाका, 90 फिट रोड के दो गालों में छापामारी की! आरोपी अशोक हरकेश पांडे को गिरफ़्तार कर लिया आरोपी की उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है! उसके दो सहयोगी 44 वर्षीय और 36 वर्षीय पुरुषों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है!
मामला तब प्रकाश में आया जब ग्राहकों द्वारा लगातार कम्पनी के कंप्रेशर में शार्ट सर्किट की शिकायतें मिलने लगी! जब की कोपलैंड कंपनी का दावा है कि हमारे कंप्रेशर में शार्ट सर्किट नही होती! जबकि नकली बने कम्प्रेशर में शार्ट सर्किट होने की शिकायत लगातार मिल रही थी जिसपर मुंबई पुलिस के क्राईम ब्रांच द्वारा कार्रवाई कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.