नईम दळवी
रायगड– म्हसळा तालुका के हाल ही में जारी 12वीं के रिज्लट ने “लॉकडाउन” और कोरोना वायरस की भयानक संकट के बीच खुशियों का माहौल तैयार कर दिया है! यहां बच्चों की सफलता ने उनके परिवार के साथ-साथ स्थानीय विधायक, तहसीलदार और पुलिस के आला अधिकारियों को भी प्रसन्न कर दिया है!
Mumbai BMC: P/N वार्ड के अवैध निर्माण व काले धंधे…
आयडियल इंग्लिश स्कूल एवं जूनियर कॉलेज की कॉमर्स विभाग से पहला स्थान प्राप्त करने वाली वफा सुलेमान तडवी(79.07) प्रतिशत, द्वितीय क्रमांक शशांक रायप्पा माशाळे (74.92) प्रतिशत और तृतीय क्रमांक अकरम शहज़ाद शेख ने हासिल किया है!
तालुका के पांगलोली में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद विज्ञान शाखा से आसिया इनायत धनशे ने (67.23) प्रतिशत हासिल कर प्रथम क्रमांक पाया है, वही द्वितीय क्रमांक अमल असलम धनशे और रझिया तुफाई कारभारी (66.76) प्रतिशत तथा तृतीय क्रमांक सुहाना अकरम धनशे(66.00) प्रतिशत नंबर हासिल कर सफलता हासिल की है!
अंजुमन ए-इस्लाम हायस्कूल एवं ज्युनिअर कॉलेज म्हसळा के विज्ञान शाखा से प्रथम क्रमांक आमरीन इम्तियाज हद्दादी(84.61) प्रतिशत, द्वितीय क्रमांक नयाब अ.म.नाटेकर (78.76) प्रतिशत, तृतीय क्रमांक सुरभी शेखर बोरकर (77.69) प्रतिशत, हासिल किया है, नहीं कला शाखा से प्रथम क्रमांक आयशा जमिरुद्दीन कोठीवले (65.53) प्रतिशत, द्वितीय क्रमांक उफेजा फैरोज दामाद (64.76) प्रतिशत और इकरा इम्तियाज आकलेकर (64.76) प्रतिशत, तृतीय क्रमांक तांबे सफुरा इरशाद (62.61) प्रतिशत साथ ही फातिमा जहुर अखरवारे (62.61) प्रतिशत! वहीं कॉमर्स शाखा से प्रथम क्रमांक श्रुती विनोद लटके (83.69) प्रतिशत, द्वितीय क्रमांक श्रेया वसंत पाटील (80.00) प्रतिशत तथा तृतीय क्रमांक जिहाद जाहिद पेनकर (77.78) प्रतिशत हासिल किया है!
सभी यशस्वी विद्यार्थियों को संस्था के पदाधिकारी जमिर अ.समद कादिरी, समिर बनकर, नसिर मिठागरे, फज़ल हालडे, एल.के.जाधव, नाजिम हसवारे, म.शरीफ हसवारे, प्राचार्य तांबे, सभापती उज्वला सावंत, तहसीलदार शरद गोसावी, अलिशेठ कौचाली,पुलिस निरीक्षक धनंजय पोरे, नगर अध्यक्षा जयश्री कापरे, मुख्याधिकारी मनोज उकीर्डे तथा तालुका के सभी आला अधिकारियों और नेताओं ने शुभकामनाएं दी!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.