नितिन तोरस्कर
महाराष्ट्र- ठाणे जिले के वांगणी इलाके में लगभग 550 नेत्रहिन लोगों के घर हैं, जहां ‘लॉकडाउन’ की परिस्थिति में इनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई थी! ये लोग नेत्रहिन होने के बावजूद मुंबई की लोकल ट्रेनों में संगीत सूनाकर, पेन, खिलौने, बिंदिया जैसी चीज़ें बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे! मगर ‘कोरोना’ की महामारी ने इन्हें भी घरों में बंद होने को मजबूर कर दिया और इनके परिवर को खाने-पीने तक की मुश्किलें आन पड़ी! ये और इनके परिवार भूखे रहकर दिन निकालने को मजबूर हो गये! इसकी जानकारी प्राप्त होते ही, कल्याण लोकसभा के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने इलाके और इनके परिवारों का जायज़ा लिया! यहां के हालात की खबर उन्होंने ठाणे जिला के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे को भी दी!
महात्मा गांधी पर पत्रलेखन में महाराष्ट्र के राज्यपाल ने जीता प्रथम पुरस्कार
पालकमंत्री एवं सांसद दोनों ने ही इनकी मदद के लिए अपने शिवसैनिक कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए! इसके बाद डॉ. श्रीकांत शिंदे फाऊंडेशन के सचिव अभिजित दरेकर एवं श्री प्रसाद कवठणकर रातोरात 550 नेत्रहिन लोगों के परिवारों को अगले दो महिनों तक का राशन चल सके इतना खाद्यान्न वितरित किया! आधीरात के दो बजे तक शिवसैनिकों की मदद से लोगों के घरों तक अनाज पहुंचाया जा रहा था! साथ ही दूसरे दिन “स्वर्गीय बाळासाहेब ठाकरे शिवसेना मेडिकल मदत कक्ष” एवं “डॉ. श्रीकांत शिंदे फाऊंडेशन” की ओर से नेत्रहिन लोगों के लिए जीवनावश्यक चीज़ों का वितरण कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया!
YouTube पर बीना Advertising अब देख सकते हैं videos सामने आई नई Technic
सांसद डॉ.श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन, की ओर से “वन रुपी क्लिनिक” तथा “स्वर्गीय बाळासाहेब ठाकरे शिवसेना मेडिकल मदत कक्ष” की ओर से नेत्रहिन लोगों का तापमान और ऑक्सिजन का प्रमाण परिक्षण कराया गया! स्वास्थ्य परीक्षण शिबीर के बाद सभी को सेनिटाईज़र, मास्क, डेटोल, रोग प्रतिरोधक दवाइयां मुफ्त वितरित की गई! इस मौके पर ठाणे ग्रामीण के शिवसेना जिला प्रमुख प्रकाश पाटिल, बदलापूर शहरप्रमुख वामन म्हात्रे, शिवसेना के ठाणे जिला सचिव विलास (काका) जोशी और काफी सारे शिवसैनिक कार्यकर्ता उपस्थित थे! शिवसेना मेडिकल मदद कक्ष के प्रमुख मंगेश चिवटे ने शिबीर में नेत्रहिन गर्भवती प्रत्येक महिला को 5 हजार अर्थिक मदत देकर अपना जन्मदिन मनाया साथ ही उन्होंने ज़ाहिर किया कि इन नेत्रहिन माताओं को प्रसूती के दौरान होने वाले खर्चे वो खुद देने वाले हैं!
महाराष्ट्र में जुलाई से स्कूलों को खोलने का फैसला आज हुई इसपर खास बैठक
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.