नितिन तोरस्कर
मुंबई- कोरोना महामारी के चलते बंद पड़ी अर्थचक्र को गति देने के लिए, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 12 विभिन्न देशों के निवेशकों के साथ 16,030 करोड़ रुपयों का बिजनेस समझौते पर करार किया! सोमवार 15 जून को हुए इस वीडियो कॉन्फ़्रेंस की बैठक में महाराष्ट्र सरकार की ओर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने शिरकत ली!
Maharashtra: राज्य में जुलाई के महीने से स्कूल खोलने का फैसला, सोमवार को हुई अधिकारियों संग बैठक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0 (भाग दो) का शुभारंभ करते हुए, निवेशकों का शुक्र अदा किया! इस खास बैठक में विभिन्न देशों के व्यवसायिक मिडिएटर, निवेशक और बिजनेस मेन ऑनलाइन मौजूद थे! 12 विभिन्न देशों के निवेशकों के साथ 16,030 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए! जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए! मैग्नेटिक बैठक में अमेरिका, चीन, दक्षिण कोरिया, सिंगापूर आदी देशों के साथ कुछ भारतीय निवेशकों ने भी भाग लिया!
Coronavirus: सोमवार से मुंबई लोकल की फिर से शुरुआत, जारी किए Guideline’s
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने निवेशकों और व्यापारियों संग वार्तालाप में को कहा, कि ‘एक तरफ जहां हम कोरोना से लड़ रहे है! वहीं आज हम 16 हजार करोड़ रुपये के सुलह समझौते पर हस्ताक्षर करके महाराष्ट्र पर जो विश्वास दिखाया है, उसे हम सार्थक करेंगें! इसके साथ ही राज्य में आने वाले छोड़े-बड़े व्यापारियों को उनके उद्योग की शुरूआत में आने वाली दिक्कतों को आने नही देंगे!’
Maharashtra: अमीर घराने की महिलाओं को प्रेमजाल में फंसा कर, लूटने वाला कठोर अपराधी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के साथ व्यापार समझौता करने वाली कंपनियों में अमेरिका के ‘एक्सान मोबिल’ आइल एन्ड गैस इसाम्बे, रायगड के लिए 760 करोड रुपयों का करार किया है! वहीं चीन के हेंगली इंजिनिअरिंग- तलेगाव टप्पा क्रमांक-2, पुणे 250 करोड़ एवं 150 रोजगार, सिंगापूर के असेंडास लॉजिस्टिक- चाकण, तलेगाव, पुणे, भिवंडी, ठाणे 560 करोड़, भारतीय कंपनी वरूण बेव्हरिजेस (खाद्यान्न प्रक्रिया)- सुपा, अहमदनगर के लिए 820 करोड़, भारतीय कंपनी हिरानंदानी ग्रुप (लॉजिस्टिक)- भिवंडी, चाकण, तलेगाव 150 करोड़ तथा 2500 रोजगार, सिंगापूर के असेट्ज (डेटा सेंटर) टीटीसी और ठाणे- महापे के लिए 1100 करोड़ एवं 200 रोजगार, दक्षिण कोरिया की इस्टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टीम डिझाईन) – रांजणगाव, पुणे 120 करोड़ एवं 1100 रोजगार, चीन की पीएमआय इलेक्ट्रो मोबिलिटी सोल्यूशन जेव्ही विथ फोटोन (ऑटो) – तलेगाव 1000 करोड़ एवं 1500 रोजगार, भारतीय इसाम्बे लॉजिस्टिक (लॉजिस्टिक) – रायगड के लिए 1500 करोड़ एवं 2500 रोजगार, सिंगापूर की रॅकबँक (डेटा सेंटर)- ठाणे, हिंजेवाडी, पुणे 1500 करोड़, भारतीय कंपनी युपीएल (केमिकल)- शहापूर, रायगड 5000 करोड़ एवं 3000 रोजगार, चीन की कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स (ऑटोमोबाईल)- तलेगाव, पुणे 3770 करोड़ एवं 2042 रोजगार के लिए करार किया गया है! इससे महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ने के साथ-साथ रोजगार भी बढ़ने के आसार बताए जा रहे हैं!
Maharashtra: रायगड जिले के तूफान से प्रभावित लोगों को सरकार ने किया नुकसान भरपाई का वितरण
इस मौके पर, वर्ल्ड असोसिएशन ऑफ इन्व्हेस्टमेंट प्रमोशन एजन्सीज (डब्ल्यूएआयपीए) एवं यूएस इंडिया पार्टनरशिप फोरम (यूएसआयएसपीएफ) के साथ द्विपक्षीय पार्टनरशिप करार पर हस्ताक्षर किए गए हैं! मुकेश आघी एवं वेणुगोपाल रेड्डी ने भी हस्ताक्षर किए! बोस्तजन स्कलार ने डब्ल्यूएआयपीए की तरफ से हस्ताक्षर किए! इस मौके पर चीन के राजदूत वेडोंग सन, सिंगापुर के बिजनेस मिडिएटर गॅव्हीन के डेव्हिड इन सभी ने महाराष्ट्र के साथ अपने-अपने समझौते पर विचार प्रकट किए!
महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने इस मौके पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा, कि ‘दूसरे देशों की तुलना हमारे राज्य में विदेशी निवेश और अधिक बढ़ेंगे! साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा, कि ‘इससे महाराष्ट्र को रोजगार उपलब्ध होगा!’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि ‘इस औद्योगिक शुरूआत के लिए राज्य में लगभग 40 हजार हेक्टर ज़मीन आरक्षित की गई है! विविध अनुमतियों की एवज में अब 48 घंटों के भीतर महापरवाना (सुपर लाइसेंस) दिया जाने वाला है!’ इसके साथ ही औद्योगिक कामगार ब्यूरों शुरु किए जाने पर भी उन्होंने जानकारी दी! महाराष्ट्र उद्योग विभाग के प्रधान सचिव भूषण गगराणी, वेणूगोपाल रेड्डी तथा एमआयडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनबलगन ने कार्यक्रम का संचालन किया!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.