- 15 जून से शुरू हुए ऑनलाइन शिक्षा प्रक्रिया
- 6 से 8 तक के स्टुडेंटस के लिये अगस्त में खुलेंगे स्कूल
- प्री-प्राइमरी, पहली और दूसरी के लिए ऑनलाइन नही होगा!
नितिन तोरस्कर
मुंबई- महाराष्ट्र सरकार जुलाई महिने से शैक्षणिक सत्र (शेशन) शुरू करने जा रही है! इसकी प्रक्रिया बड़ी कक्षाओं के साथ शुरू किया जाने वाला है! हालांकि, स्कूल केवल उन्हीं जिलों में खोले जाएंगे, जहां पिछले एक महीने में कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है! जबकि बाकी जगहों में ‘ऑनलाइन एजुकेशन’ की शुरूआत की जाने वाली है! सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री संग वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया है! जिसमें प्री-प्रायमरी तथा पहली और दुसरी कक्षा को इस प्रक्रिया से बाहर रखा गया है!
15 जून से शुरू हुए ऑनलाइन शिक्षा प्रक्रिया..
राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने Indian fasttrack को बताया, कि ‘जुलाई से स्कूलों को कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए शुरु किए जाने वाले हैं! इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री संग आज हुई बैठक में, विशेष रुप से जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए हैं!’ उन्होंने यह भी कहा, कि ‘स्कूलों को खोलने का फैसला उन्हीं जगहों के लिए हैं जहां पिछले महीने भर से कोविड के मामले नही पाए गए हैं!’ और यह भी कहा, कि बड़ी क्लास के स्टूडेंटस के लिए 15 जून से ही वीडियों कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन स्कूल शुरु कर दिए गए हैं!
Coronavirus: सोमवार से मुंबई लोकल की फिर से हुई शुरुआत, सफर के लिए जारी किए Guideline’s
6 से 8 तक के स्टुडेंटस के लिये अगस्त में खुलेंगे स्कूल..
सरकार की ओर से जारी घोषणा के मुताबिक, कक्षा 9,10 और 12वीं का शेशन जुलाई के महिने से होने वाला है! जबकि 10 वीं की बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद 11वीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु किए जाएंगे! 6 से 8वीं तक के स्टुडेंटस के लिए अगस्त में स्कूल खोले जाएंगे! शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया, कि ‘क्लास 3 से 5 तक के लिए, स्कूल सितंबर में खुलेंगे! जबकि इसके पहले 3 से 5 के लिए 1 घंटे और आगे की कक्षा के लिए 2 घंटे का ऑनलाइन शेशन होने वाला है! पहली और दूसरी के लिए सरकार ने स्कूल प्रबंधन समितियों को खुद फैसला करने को कहा है!
Maharashtra: अमीर घराने की महिलाओं को प्रेम जाल में फंसा कर, लूटने वाला कठोर अपराधी गिरफ्तार
प्री-प्राइमरी, पहली और दूसरी के लिए ऑनलाइन नही होगा!
आज सोमवार की बैठक में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए फैसला लिया गया, कि ‘किसी भी तरह की सुविधा नही होने पर बच्चों की पढ़ाई के लिए ग्रामपंचायत की मदद से टीवी या रेडियो की व्यवस्था की जाएगी! साथ ही शिक्षण समिति की, राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संग सोमवार शाम की वीडियो कॉन्फ़्रेंस के बैठक में गुगल क्लासरूम, प्रायोगिक तौर पर वेबिनार, ई-शैक्षणिक साहित्य निर्मिती, सायबर सुरक्षा, दीक्षा मोबाईल एप, स्कूल के स्पीकर से विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विषयक जानकारी दिया जाना इन सभी पर चर्चा हुई! शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने यह भी बताया, कि ‘आज की बैठक में फैसला लिए गए मानक संचालन प्रक्रिया कुछ दिनों में जारी किया जाएगा! जिसमे हम प्री-प्राइमरी, पहली और दूसरी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन शिक्षा प्रक्रिया पर विचार नही कर रहे हैं!’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.