विशेष संवाददाता
महाराष्ट्र– बीड़ जिले के परली तहसील में सोमवार की सुबह तलाब में डुबने से तीन लोगों की मौत हो गई है! यह सभी एक ही परिवार के सदस्य होने के कारण वासुना गांव के निवासियों में मातम का माहौल फैल गया है! सोमवार की सुबह तालाब में बच्चे नहाने के लिए गए हुए थे! इस दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई!
महाराष्ट्र के गृहमंत्री का वीडियो हुआ वायरल, बीच सड़क पर जन्मदिन सेलिब्रेशन – live video
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक ही परिवार के 8, 13 और 15 वर्ष के बच्चों की तालाब में डूबने से इनकी मौत हो गई है! इनमें दो लड़कियां और एक लड़के का समावेश है!
मिली जानकारी के मुताबिक घटना परली तहसील के दाऊदपुर इलाका की है! तालाब में डूबकर मरने वाले तीनों एक ही परिवार के नांदेड जिले के वासुनी गांव के निवासी हैं! 15 वर्षीय सुरेखा राजाराम दांडेकर कपड़े धोने के लिए तालाब पर गई हुई थी! उसके साथ 13 वर्षीय रेखा राजाराम दांड़ेकर और 8 वर्षीय रोहित नारायण दांड़ेकर गए हुए थे! इसी दौरान बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतर गए और डूब गए, मिली जानकारी के मुताबिक एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों की डूबने से मौत हो गई! यहां वासुनी गांव में घटना की जानकारी मिलते ही मातम पसर गया है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.