नितिन तोरस्कर
मुंबई- विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य की जनता को शुभेच्छा देते हुए कहा कि ‘विश्व कोरोना के संकट से लड़ने के दौरान पर्यावरण संरक्षण एवं बचाव को लेकर जरुरत महसूस कर रहा है! मानव जीवन में प्रकृत और प्राकृतिक वन, वन्य प्राणी का महत्व अद्वितीय है! कोरोना के लॉकडाउन में प्रकृत पर मीनव हस्तक्षेप कम हुआ है! परिणामस्वरुप जलधाराएं, नाले, नदियों, पानी के स्त्रोत, जलप्रवाह स्वच्छ हो गया है! हवा का प्रदुषण कम होकर खुली हवाओं में सांस लिया जा सकता है! इतना प्राकृतिक शुद्धता मन को आनंदित कर रहा है! इसी बीच वन्य प्राणियों की दुर्लभ दृश्य देखने को मिल रहे हैं!’
शौचालय आने वाली महिलाओं का वीडियोग्राफी निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुंबई का मामला
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पर्यावरण दिवस के मौके पर कहा कि ‘भविष्य में इस प्राकृतिक, पर्यावरण की स्वच्छता को और अधिक सुरक्षित करना है!’ उन्होंने वर्तमान परिस्थिति पर जोर देते हुए कहा कि ‘आज या कल में कोरोना का संकट निश्चित खत्म हो जाएगा! उसके बाद जब हम अपने घरों से बाहर निकलें तो प्रकृति और पर्यावरण को नुकसान न हो इसका ध्यान रखने की जरूरत है! वन और वन्य प्राणी ये हमारी शान है! उनका संरक्षण किया जाना चाहिए! कोरोना के बाद वाले समय में, स्वच्छता और सुरक्षा व्यक्तिगत जीवन का एक अभिन्न अंग होने जा रहा है! उस समय व्यक्तिगत स्वच्छता रे साथ-साथ पर्यावरण की स्वच्छता पर भी देखभाल किया जाना चाहिए! जलधाराएं, नाले, नदियां, जलस्त्रोत, वायु प्रदूषण नही होना चाहिए इसका हमें ध्यान रखने की जरुरत है!’ उन्होंने आगे कहा कि ‘इंसानों को जीने के लिए पर्यावरण की कितनी जरुरत है, ये हमें पिछले ढ़ाई महिनों के लॉकडाउन में अनुभव हो गया है! इसका ध्यान रखते हुए हम आज का पर्यावरण दिवस मनाएंगे, और हम प्रण लेते हैं कि पर्यावरण पर संरक्षण एवं बचाव के लिए कटीबद्ध होंगे!’
महाराष्ट्र में चक्रवर्ती तूफान के नुकसान का उपमुख्यमंत्री ने लिया जायज़ा, नुकसान भरपाई के संकेत
Mumbai: कोरोना महामारी के बीच मानवता की सेवा करने वाले राशनिंग विभाग और राशन दुकानदारों को सम्मानित
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.