नितिन तोरस्कर
मुंबई- प्रवासी मजदूरों के घर वापसी से Maharashtra की मुंबई काफी हद तक खाली हो गई है! शायद दिहाड़ी मजदूरों की कमी अने वाले कुछ दिनों तक देखा जा सकता है! अब तक Maharashtra से 822 स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 11 लाख 86 हजार 212 प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की जानकारी राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दी है! आप को बता दें, कि बताई जा रही संख्या सिर्फ सरकारी आंकडों के मुताबिक है! कुछ पैदल तो कुछ, और साधनों से रवाना हुए मजदूरों की गिनती प्रशासन के पास भी नहीं है! अंदाजन, बताए जा रहे आंकडों से तीन गुना अधिक मजदूर प्रशासन को बीना बताए अपने घरों की ओर रवाना हो चुके हैं!
Maharashtra: पुलिस और लोगों के बीच कैसा रहा लॉकडाउन, गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिए जवाब
आप को जानकारी देते चलें की राज्य सरकार स्पेशल रेल गाड़ियों के माध्यम से लोगों को उनके प्रांत, उनके राज्य, उनके गांव और शहर पहुंचाने के लिए मुफ्त सेवा मुहैया करा रही है! सिलसिला जारी है, और भी लोग पूरे राज्य से पलायन कर रहे हैं! शुरुआत में मजदूरों से रेल यात्रा को लेकर किराए के पैसे वसूले जा रहे थे! कांग्रेस की दखल के बाद केंद्र ने किराए के 85 प्रतिशत वहन करने की घोषणा कर दी और बाकी 15 प्रतिशत राज्य को वहन करना था! पर अब तक केंद्र ने तो अपनी जिम्मेदारी नही निभाई, पर महाराष्ट्र राज्य की उद्धव सरकार ऐसे विकट समय में भी 100 प्रतिशत पूरे किराए के साथ प्रवासी मजदूरों को खाने- पीने और सेनिटाइज़र, मास्क देकर सुरक्षित उनके घर भेज रही है!
राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया, कि ‘महाराष्ट्र के विशेष कर मुंबई से ज्यादा मजदूर पलायन कर गए हैं! बाहर से मजदूरी करने आए प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापसी के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं!’ उन्होंने बताया, कि ‘राज्य के विभिन्न भागों से पिछले महीने भर में 822 स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 11 लाख 86 हजार 212 प्रवासी मजदूरों को सारी व्यवस्था के साथ रवाना किया गया है! इसमें अबतक उत्तरप्रदेश के लिए 450, बिहार के लिए 177, मध्यप्रदेश के लिए 34, झारखंड के लिए 32, कर्नाटक के लिए 6, ओडिसा के लिए 17, राजस्थान के लिए 20, पश्चिम बंगाल 47, छत्तीसगड 6 और अन्य राज्यों को मिलाकर 822 ट्रेनें रवाना किए गए हैं!’ उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि ‘मुंबई के छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनल से 136, कुर्ला के लोकमान्य टिळक टर्मिनल से 154, पनवेल से 45, भिवंडी रोड़ रेलवे स्टेशन से 11, बोरीवली स्टेशन से 71, कल्याण रेलवे स्टेशन से 14, ठाणे से 37, बांद्रा टर्मिनल से 64, पुणे जंशन से 78, कोल्हापूर से 25, सातारा रेलवे स्टेशन से 14, औरंगाबाद से 12, नागपूर से 14 इसके साथ ही राज्य के और भी रेलवे स्टेशनों से प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेनों को रवाना किया गया है!’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.