सुरेंद्र राजभर
महाराष्ट्र/ठाणे– उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड के लिए ठाणे जिले से अब तक 21 हजार 475 प्रवासी मजदूरों को 17 स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से रवाना किया गया है, साथ ही 1 हजार 553 बसों के माध्यम से 34 हजार 485 मजदूरों को रवाना किया गया है! कुल मिलाकर अब तक 56 हजार प्रवासी मजदूरों को उनके गांव के लिए रवाना किए जाने की जानकारी जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने दी है!
दिल्ली से निकली स्पेशल ट्रेन, महाराष्ट्र में विद्यार्थियों का आगमन
आप को बता दें, कि लॉकडाउन के कारण कामकाज बंद होने से दिहाड़ी मजदूरों की हालत खराब हो गई है! लोग अपने घरों को लौटने के लिए बेजोड़ प्रयत्न कर रहे हैं! कुछ पैदल ही अपनी मंजिल की ओर निकल पड़े हैं तो कुछ जैसे हो सका अपने घरों की ओर पलायन कर रहे है! जिला प्रशासन की ओर से ऐसे मजदूरों की सूची तैयार कर रेलवे के माध्यम से उनको घर वापसी का इंतज़ाम किया जा रहा है! साथ ही पैदल चलने वाले मजदूरों को एक जगह रोक कर एसटी बसों के जरिए रवाना किया जा रहा है! राज्य सरकार और रेल मंत्रालय द्वारा इनकी यात्रा को सुखद बनाने के लिए विशेष व्यवस्था किए जाने की वजह से मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है!
जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ठाणे जिले से उत्तर प्रदेश के लिए 2 ट्रेन से 2833 मजदूर, बिहार के लिए 8 ट्रेनों से 10632 मजदूर, मध्यप्रदेश के लिए 2 ट्रेन से 1652 मजदूर, राजस्थान के लिए 3 रेल गाड़ियों से 3494 मजदूर रवाना हुए हैं! साथ ही उड़ीसा के लिए 1 रेल गाड़ी से 1364 मजदूर तो झारखंड के लिए 1 रेल गाड़ी से 1500 मजदूरों को रवाना किया गया है! सभी मजदूरों को रेल स्टेशनों तक पहुंचने के लिए एसटी बसों का इंतजाम किया जा रहा है! 18 मई तक ठाणे जिला प्रशासन की ओर से 65 हजार से भी अधिक प्रवासी मजदूरों को रेल के माध्यम से उनके घरों को भेजने के लिए सूची तैयार की हुई थी! जिलाअधिकारी ने बताया, कि ‘संबंधित राज्यों से संपर्क कर उनकी अनुमति के बाद रेल की व्यवस्था की जा रही है!’
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना का सबसे बड़ा उछाल, सिर्फ एक दिन में 2337 नए मामले
जिलाधिकारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि ‘मुंबई से ठाणे के रास्ते काफी सारे मजदूर उत्तर भारत की ओर जा रहे हैं! इनके लिए ईस्टर्न एक्सप्रेस हायवे, माजिवाडा, तीन हात नाका आदी पिकअप प्वॉइंट से मजदूरों को भेजने के लिए विशेष बसों को छोड़ा जा रहा है! इन बसों के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन्हें एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाया जा रहा है!’ मिली जानकारी के मुताबिक, इन मजदूरों को घर वापसी के लिए पुलिस प्रशासन और महसूल विभाग आपस में समन्वय बनाए हुए हैं! निवासी उप जिलाधिकारी डॉ. शिवाजी पाटील, उपजिल्हाधिकारी रेवती गायकर, पुलिस उपायुक्त बाळासाहेब पाटील मजदूरों को उनके घर वापसी में अहम भूमिका निभा रहे हैं!
महाराष्ट्र में पुलिस अधीक्षक का स्ट्रिंग ऑपरेशन, 3 पुलिसकर्मी निलंबित, कर रहे थे वसूली
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.