CAA: दिल्ली हिंसा के बीच 5 अफसरों का तबादला, संजय भाटिया बने सेंट्रल के नए DCP

विशेष संवाददाता-(IFT)
नई दिल्ली-
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थक और विरोधियों के बीच हुई झडप ने हिंसक रूप धारण कर लिया है! ऐसे में हालात पर काबू पाते हुए दिल्ली पुलिस में कई अहम बदलाव किए गये हैं!

आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले..
दिल्ली के पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले और एयर्पोर्ट संजय भाटिया को डीसीपी सेंट्रल बनाया गया है! एमएस रंधवा एडिशनल सीपी क्राइम के पद पर न्यूक्त किए गये हैं! राजीव रंजन डीसीपी एयरपोर्ट न्यूक्त बनाए गये हैं! प्रमोद मिश्रा को डीसीपी रोहिणी व शंखधर मिश्रा एडिशनल सीपी ट्रैफिक के पद पर न्यूक्त किए गये हैं!

Advertisements

हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत..
राजधानी में लंबे समय से नागरिकता संशोधन कानून का विरोध चल रहा है! बीते कुछ दिनों से इस कानून का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले आमने-सामने आ गए, जिसके चलते लोगों में गंभीर हिंसा हुई है! इस हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं सैकड़ों की तादात में लोग घायल हैं! इस हिंसा को शांत कराने के दौरान दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल रतन लाल की जान चली गई! कांस्टेबल मूलरूप से राजस्थान के सीकर निवासी थे, जिनकी हिंसा के दौरान मौत हो गई है!

मिला आईबी कांस्टेबल का शव..
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की चांद बाद पुलिया के पास से नाले में सरकारी खुफिया विभाग (IB) के कांस्टेबल का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है! पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल अंकित शर्मा ड्यूटी से वापस घर लौट रहे थे! इस दौरान उन्हें चांद बाग पुलिया पर कुछ उपद्रवियों ने घेरकर, उनकी पीटई कर दी उपद्रवियों ने इस दौरान कांस्टेबल को इतना पीट डाला की उनकी मौत हो गई! हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया था!

अर्द्धसैनिक बल तैनात..
गृहमंत्री अमित शाह ने हालातों पर काबू पाने के लिए सीनियर आईपीएस एस.एन.श्रीवास्तव को स्पेशल सीपी लॉ एण्ड आर्डर बनाया है, जो बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए उचित कदम उठाऐंगे! आप को बता दें, कि बीते तीन दिनों से उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में उपद्रवियों ने गोलियां चलाई, गाड़ियों को आग के हवाले किया और पुलिस पर पत्थरबाजी भी की है! यह भी बता दें, कि मंगलवार दोपहर तक यहां काफी हालात खराब हो गए थे! हिंसा के चलते उपद्रवियों ने कई घरों में आग लगाई! वहीं कानून के चलते उपद्रवियों ने आम नागरिकों के उपर गोलियां चलाई!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading