इस्माईल शेख
मुंबई- देश की आर्थिक राजधानी एवं मायानगरी मुंबई में इन दोनों लगातार दूसरे दिन महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल रही है। यहां सोमवार को मरीन ड्राइव स्थित फाइव स्टार होटल “ट्राइडेंट” के एक कमरे में 60 वर्षीय महिला का शव मिला था। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को भांडुप से और एक चौंकाने वाली घटना प्रकाश में आ रही है। जहां बरसों से बंद पड़े “ड्रीम्स मॉल” के बेसमेंट में एक तैरती हुई अज्ञात युवती की लाश मिलने से हडकंप मच गया है। Girl’s body found floating in Mumbai’s biggest mall, created panic
तैरती मिली लाश
मिली जानकारी के मुताबिक, भांडुप पश्चिम स्थित “ड्रीम्स मॉल” के बेसमेंट में मंगलवार सुबह एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक महिला की उम्र तकरीबन 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
मंगलवार सुबह करीब दस बजे ड्रीम मॉल के बेसमेंट में भरे पानी में एक शव तैरता हुआ दिखा। वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। भांडुप पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और निरीक्षण के बाद शव को बाहर निकाला। Girl’s body found floating in Mumbai’s biggest mall, created panic
बंद पड़े मॉल में मिला महिला की लाश
पुलिस ने मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुलुंड जनरल हॉस्पिटल भेज दिया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मृत महिला कौन है? और उसकी मौत कैसे हुई है? मामले की आगे की जांच भांडुप पुलिस कर रही है।
बता दें कि 2021 में कोविड महामारी के दौरान ड्रीम्स मॉल में स्थित सनराइज अस्पताल में भीषण आग लग गई थी। इस आग में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस आगजनी के कारण मॉल जलकर खाक हो गया। इस घटना के बाद से मॉल बंद पड़ा हुआ है। Girl’s body found floating in Mumbai’s biggest mall, created panic
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.