मुंबई का भिखारी निकला करोड़ों का लूटेरा और हत्यारा

1.47 करोड़ रुपये की लूट करने वाला मुंबई और पुष्कर में भिखारी बन कर पुलिस को चकमा दे रहा था। राजस्थान पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपये की इनामी घोषणा की थी। जिसके खिलाफ दर्जनों अपराधिक मामलों के साथ हत्या के भी आरोप दर्ज है। (Mumbai beggar turns out to be a robber worth crores and a murderer)

विषेश संवाददाता
राजस्थान-
जयपुर में 1.47 करोड रुपए की लूट और चूरू में एक युवक की हत्या मे शामिल मुख्य फरार आरोपी अमित कुमार उर्फ मितला पुत्र योगेंद्र जाट को चुरू पुलिस ने फतेहपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था। आरोपी फरारी में भेष बदलकर पुष्कर और मुंबई में भीख मांग कर गुजारा कर रहा था। वहीं पुलिस से बचने के लिए भिखारियों के बीच में सोता भी था। (Mumbai beggar turns out to be a robber worth crores and a murderer)

एसपी जय यादव ने बताया कि 2 नवम्बर को वार्ड नम्बर 46 निवासी प्रेमचंद प्रजापत ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था, कि वह अपने भतीजे नरेन्द्र प्रजापत के साथ पार्टी कर के रात के समय मोटरसाईकिल से वह अपने घर वापस आ रहा था। रास्ते मे थार गाडी को रोड के बीच लगाकर अमित उर्फ मितला, शुभम ढाका और उसके साथियों ने उनकी बाइक रूकवाई और लाठियो से मारपीट करते हुए नरेंद्र की हत्या कर दी और सभी बदमाश फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू की गई। (Mumbai beggar turns out to be a robber worth crores and a murderer)

Advertisements

आरोपी के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज

आरोपी अमित कुमार उर्फ मितला जयपुर मे 01 करोड 47 लाख रूपये की लूट करने के बाद वहा से फरार हो गया था। उसके बाद पूरानी रंजिश को लेकर चूरू आया और नरेन्द्र प्रजापत की हत्या कर वहा से भी फरार हो गया। आरोपी अमित कुमार के चुरू जिले के विभिन्न पुलिस थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज है। जिसकी तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक चूरू कार्यालय से 15 हजार रूपये का ईनाम धोषित किया गया था। (Mumbai beggar turns out to be a robber worth crores and a murderer)

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी लोकन्द्र दादरवाल और सीओ सुनिल कुमार झाझडिया के पास के सुपरविजन और एसएचओ बलवन्त सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन के आधार पर रूट मैप बना कर अलग-अलग टीमों द्वारा आरोपी की तलाश में जयपुर, सीकर, फतेहपुर, जोधपुर, नागौर के विभिन्न जगहों पर तलाशी की गई। (Mumbai beggar turns out to be a robber worth crores and a murderer)

साईबर सेल और मुखबिरों की मदद से आरोपी अमित कुमार के भिवंडी (महाराष्ट्र) में छुपे होने का पता लगने पर महाराष्ट्र के भिवंडी में भी दबिश दी गई। लेकिन आरोपी को इसकी भनक लग गई और वो वहां से भी फरार हो गया। लगातार पीछा करते हुए पुलिस की टीम ने आरोपी अमित कुमार उर्फ मितला को राजस्थान के फतेहपुर से गिरफ्तार किया। मामले में एक आरोपी को इसके पहले ही गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।(Mumbai beggar turns out to be a robber worth crores and a murderer)

पुष्कर और मुंबई का भिखारी

एसपी यादव ने बताया कि आरोपी अमित कुमार अपनी फरारी के दौरान अपना हुलिया बदलकर पुष्कर और मुंबई शहर में भीख मांग कर अपना पेट भरने लगा था। पुलिस को शक ना हो इसलिए भिखारियों के बीच ही सोता भी था। आरोपी की गिरफतारी मे साईबर सेल चूरू के कांस्टेबल रमाकान्त और थाना सदर के कांस्टेबल नवीन की विशेष भूमिका रही है। ऐसी जानकारी एसपी यादव ने दी। साथ ही अधिकारी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना सदर चूरू से एसएचओ बलवन्त सिह, कांस्टेबल नवीन और सरजीत, साईबर सेल के कांस्टेबल रमाकान्त और एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल सज्जन कुमार शामिल थे। (Mumbai beggar turns out to be a robber worth crores and a murderer)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading