विशेष संवाददाता
महाराष्ट्र – कल्याण से सटे उल्हासनगर में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है, कि चलते राह में लोग यहां सुरक्षित नहीं हैं! महिलाओं के गले से चैन और सोने की बालियां झपट्टा मारकर मोटरसाइकल से रफू-चक्कर हो जाना यहां आम हो गया है! ऐसे में एक डॉक्टर का मोटर बाईक चोर को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले करना यहां चर्चा का विषय बन गया है!
उल्हासनगर के आशिर्वाद अस्पताल के बाहर मोबाईल फोन पर बात कर रहे, डॉक्टर के मोबाइल को मोटरसायकल पर आये दो चोरों ने झपट्टा मारकर भाग रहे थे, तभी डॉक्टर ने साहस का परिचय देते हुए दो में से एक चोर को बाईक के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की! पकड़ा गया चोर वही था जो डॉक्टर के हाथ से मोबाइल फोन पर झपट्टा मारा था, और बाद में उसे विठ्ठलवाडी पुलिस के हवाले किया गया!
आप को बताते चलें कि, उल्हासनगर कैम्प चार के मराठा सेक्शन 32 परिसर श्रीकांत विष्णु देशपांडे डॉक्टर अपना आशिर्वाद नाम से अस्पताल चलाते है! रात में अस्पताल के गेट के बाहर रोड़ किनारे मोबाईल फोन पर बात कर रहे थे, तभी सुझकी कंपनी की मोटर बाईक पर सवार दो चोर तेज रफ्तार मे आये और पीछे बैठे चोर ने डॉ.देशपांडे के हाथ से मोबाईल फोन पर झपट्टा मारकर भागने लगे, तभी देशपांडे ने बाईक पर पीछे बैठे चोर को पकड़ लिया, जिससे मोटर बाईक का बैलेंस बिगड़ा और दोनो चोर जमीन पर गिर पड़े, बाईक चला रहा लड़का उठकर वहाँ से भाग गया लेकिन, मोबाइल फोन छीनने वाले दूसरे चोर को देशपांडे ने पकड़ लिया तभी उनके अस्पताल के कर्मचारी भी बाहर भागकर आगए और सबकी मद्त से चोर और मोटर साइकिल समेत विठ्ठलवाडी पुलिस को सौप दिया गया है!
पकड़े गए चोर का नाम रहीम शेख बताया जा रहा है! विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने दोनों चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दुसरे चोर की तलाश कर रही है! मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक आर.आर.पाटील कर रहे है! डॉ.श्रीकांत देशपांडे ने जिसतरह साहस का परिचय देते हुए चोरों को रंगेहाथ पकड़ा है! उनका पुलिस अधिकारीयों के साथ-साथ उल्हास नगर के शहर वासियों खूब तारीफ कर रहे हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.