इस्माईल शेख
मुंबई- कांदिवली पश्चिम, एस.वी. रोड़ पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम की रसोई गैस एजेन्सी की तथाकथित मालकिन केतकी देसाई के खिलाफ दर्ज 2019 के एक मामले में कांदिवली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया, जिसके बाद केतकी की गिरफ्तारी हुई है। (Asu Gas Agency)
मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 387, 341, 323, 406, 506, 34 के तहत गैर जमानती वारंट जारी किया है। शुक्रवार को कांदिवली पुलिस ने केतकी देसाई को गिरफ्तार कर मुंबई के दादर स्थित भोइवाड़ा कोर्ट में पेश की जहां न्यायाधीश ने केतकी के खिलाफ पुलिस कस्टडी की सजा सुनाई है। (Asu Gas Agency)
Asu Gas Agency की कालाबाजारी..
आप को बता दें, कि आसू गैस एजेन्सी (Asu Gas Agency) के तथाकथित मालकिन के खिलाफ ये पहला अपराधिक मामला नहीं है। गैस सिलेंडर के भरे हुए बाटले से गैस चोरी कर खाली सिलेंडरों को भरकर सप्लाई करने का मामला भी केतकी के खिलाफ दर्ज है। ग्राहकों के धोखाधड़ी जैसे किसी मामले में बहस को लेकर केतकी देसाई ने पिडित कदिर नासिर खान की पिटाई कर बंधक बनाया और पुलिस कंट्रोल में फोन कर झूठा मामला दर्ज करा दिया था। (Asu Gas Agency)
2019 के इस अपराधिक मामले में कदिर नासिर खान को न्याय के लिए 3 सालों का समय लगा। पीड़ित ने कोर्ट को बताया कि केतकी देसाई अपने गुर्गों के साथ पहले गाली गलौज की फिर धक्का-मुक्की की उसके बाद अपने प्राइवेट गाड़ी में बंधक बना लिया। काफी देर के बाद केतकी देसाई को लगा कि वह पुलिस मामले में फंस सकती है, इसलिए केतकी ने सौ नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाई और झूठा मुकदमा दर्ज कर कादिर को कानूनी मामले में फंसा दिया। (Asu Gas Agency)
कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तमाम पहलुओं को खंगाला। इस पूरी पड़ताल के बाद यह पता चला कि केतकी देसाई गलत इरादे से सारी चीजों को अंजाम दिया है जिसके बाद कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया। आपको बता दें कि हाल ही में केतकी देसाई गैस बांटने के फर्जी फैक्ट्री और उल्टा पलटी के मामले में जेल की हवा खा चुकी है। वहीं दूसरे मामले में आसू गैस एजेंसी की फर्जी मालकिन केतकी देसाई को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंच दिया है। (Asu Gas Agency)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.