संवाददाता- (मो.इज़हार खान)
मुंबई – केवल 5 रुपये वापस मांगा तो पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग रिक्शा ड्रायवर की पीटाई कर दी, इतना मारा की बुजुर्ग की बदहवासी से मौत हो गई और उन्हें मारने के बाद फैक दिया गया! मौके पर लोग मुकदर्शी बने तमाशा देखते रहे, एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को इत्तला किया तब जाकर कस्तूरबा पुलिस ने मौके पर पहुचकर पंचनामा किया और मृतक रामदुलार सूरज यादव के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया!
यह घटना मुंबई एक्सप्रेस हाइवे के बोरिवली स्थित मगाठाणे इलाके की है! जहां 25 फरवरी 65 साल के एक रिक्शा ड्राइवर रामदुलार सूरज यादव अपनी गाड़ी में सीएनजी गैस भराने के लिए गये हुए थे! तुकाराम ओम्बले सीएनजी पंप में गैस भराने के बाद यादव ने पैसा दिया, मीटर के हिसाब से बचे हुए 5 रुपये वापस मागने पर पंप का कर्मचारी भड़क उठा और तमाशा इतना बढ गया की उसने और साथियों को बुलाकर यादव को इतना मारा की उस बुजुर्ग की मौत हो गई! इस घटना के बाद से ही लोगों मे इस विषय पर चर्चा आम हो गई है! कई रिक्शा चालकों ने ऐसे ही शिकायत पेश की है! उनका कहना है हर सीएनजी पंप पर गैस भरने वाला छुट्टे पैसे देने से मना कर देता है, वापस मांगने पर बेतुकी बाते कर टाल जाते हैं! कभी डराते और धमकाते भी है रोज हमें गैस भरना ही होता है इसलिए 2,4 रुपये हमें छोडना ही पड़ता है!
बोरिवली पूर्व मागाठाणे के तुकाराम ओम्बले सीएनजी पंप पर हुई घटना इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है! महज 5 रुपये के लिए यहां मौत के घाट उतार दिया जाता है! और लोग तमाशईन बने देखते रहते हैं!
पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारियों ने मिलकर रामदुलार यादव को लात-घूसों से मारते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हो गया! दरिंदो ने यादव को इतना पीटा था कि वह बेसुध होकर गिर गया था! बाद में उसकी मौत हो गई! मौके पर नालासोपारा के रहने वाले संतोष यादव ने पुलिस को सूचना दी उसके बाद कस्तूरबा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जांच शुरू कर दी! घटना पर कस्तूरबा पुलिस ने 5 लोगों को हत्या और भादवी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है! जोन 12 के पुलिस उपायुक्त डी. स्वामी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.