इस्माइल शेख
मुंबई- बॉलीवुड की दुनिया में एक के बाद एक मशहूर कलाकार की लगातार मौत की खबर आ रही है! रविवार को टिवी सीरियल की दुनिया से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड का सितारा सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है! इसके पहले सुशांत की सेक्रेटरी दिशा सालियन ने भी अपने मालवनी जलकल्याण नगर के 14 मंजिला ईमारत से कूदकर अपनी जान दे दी थी! सुशांत के मौत का कारण अब तक पता नही चल पाया है, फिल्हाल पुलिस दिशा सालियन के मौत को भी सुशांत के आत्महत्या के जोड़कर देख रही है!
Maharashtra: निसर्ग तूफान से प्रभावित रायगड के लोगों को सरकार ने वितरित किया नुकसान भरपाई का धन-राशि
टिवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से दर्शकों के दिलों में घर बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सिंह धोनी के जीवनी पर बनी बायोपिक ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में कप्तान धोनी का किरदार निभाते हुए, बॉलिवुड के दर्शकों में अपनी पकड़ और मजबूत बना ली थी, उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों मे काम किया! हाल ही की रिलीज फिल्म ‘छिछोरे’ में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा है!
टिवी सीरियल से एक्टिंग की शुरूआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत को ‘पवित्र रिश्ता’ के अंकिता लोखंडे के साथ दर्शकों ने खूब पसंद किया! इनके बीच शानदार केमिस्ट्री, दर्शकों के बीच लोकप्रियता की वजह बन गई थी! इनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बॉलीवुड की फिल्में ऑफर होने लगी थी! रविवार को अचानक उनकी मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड शॉक में है! बता दें, कि इनकी लोकप्रियता और चाहने वालों में बॉलिवुड के सितारे भी शामिल थे! साथ ही राजनैतिक गलियारों में भी इनकी मौत की खबर से गम का माहौल देखा जा रहा है! राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सुशांत की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए, कहा कि ‘सुशांत की मौत की खबर धक्कादायक दायक है, उनके आत्महत्या का निर्णय गलत है, आत्महत्या करना किसी भी मामले का हल नही हो सकता! सुशांत की अकाल मौत से हमने एक क्वालिटी एक्टर को हमेशा के लिए खो दिया है! साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह की मौत पर श्रद्धांजलि दी! फिल्हाल मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है!
महाराष्ट्र में फिर से दुकानों को बंद कर ‘लॉकडाउन’ लगाए जाने की खबर अफवाह- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.