कृपाशंकर भट्ट
सिद्धार्थनगर– उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में जिला पंचायत कार्यालय के बाहर काफी हंगामा देखने को मिला, यहां जिले के सभी जिला पंचायत सदस्यों ने शुक्रवार को कार्यालय का घेरा बन्दी कर, नारेबाजी करते हुए देखे गए!
मामले की तहकीकात में पता चला कि, जिला पंचायत के सभी सदस्य टेंडर प्रक्रिया को लेकर प्रशासन के खिलाफ नाराज बताए जा रहे हैं! विरोध कर रहे जिला पंचायत के सदस्यों ने बताया, कि ‘विभाग द्वारा सदस्यों को टेंडर न दे कर जिले के अन्य लोगो को टेंडर देने का काम कर रही है और उसमें भी टेंडर पाने वाले बड़े घोटाले कर रहे हैं और विभाग खामोशी से तमाशा देख रही है! जो सड़क पांच मीटर होनी चाहिए थी वो तीन ही मीटर बना के पैसे का भुगतान किया जा चुका है!’
इस मामले में विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया गया, कि ‘विभाग की मिली भगत से ही भ्रष्टाचार के इस काम को किया जा रहा है!’ वही जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया, कि ‘जो काम हमारे सदस्यों के द्वारा होना था, वो किसी और के द्वारा कराया गया, जिसकी हम सभी निंदा करते हैं और हम इसकी जांच कराकर भ्रटाचार को समाप्त करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी से लेकर जिला अधिकारी तक जाएंगे, जिससे सभी भ्रष्टाचार को उजागिर किया जा सकेगा!’ वही अपर मुख्य अधिकारी से इसपर पूछे जाने पर कैमरे से बचते नजर आए!
Up– दो परिवारों के बीच हुए हत्या मामले में आया नया मोड़, आरोपी पक्ष भाजपा से संबंधित होने से, पुलिस पर बचाव का आरोप- कांग्रेस live news please click the link
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.