नितिन तोरस्कर
मुंबई– महाराष्ट्र में ‘कोरोना’ वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है! शुक्रवार को राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा आंकी गई है! शुक्रवार को 139 मरीज़ तो वहीं गुरुवार को भी 123 मरीज़ों की मौत हो चुकी है! अब तक राज्य में कुल 2849 लोगों की ‘कोरोना वायरस’ से की जान जा चुकी है! सबसे चिंताजनक स्थिति मुंबई की बनी हुई है! अब तक यहां 1519 लोगों की ‘कोरोना’ के वायरस ने जान ले ली है! शुक्रवार को मुंबई में 1099 नए मामले मिलने से यहां कुल मामलों की संख्या 46,080 हो गई हैं!
व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ पर्यावरण की स्वच्छता जरुरी- उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य अजित पवार
शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि ‘आज के दिन 1475 मरीज़ इलाज के बाद अपने घर वापस हो गए, इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 35 हजार 156 हो गई है!’ साथ ही उन्होंने यह भी बताया, कि ‘आज के दिन 2436 नए ‘कोरोना’ के मरीज़ सामने आए हैं इसके साथ ही राज्य में ‘कोरोना’ के मरीज़ों की संख्या 80 हजार 229 हो गई है! एक्टिव मामलो में 42 हजार 215 लोगों का इलाज हो रहा है!’
शुक्रवार को मुंबई में ‘कोरोना वायरस’ के कारण मरने वालों की संख्या 93, नासिक में 24, पुणे में 16, रत्नागिरी में 5 और औरंगाबाद में 1 हुई है! इसमें मृतक ज्यादातर 50 वर्ष के उपर के महिला एवं पुरुष पाए गए हैं! जिनमें 79 प्रतिशत मरीज़ डायबिटीज, ह्रदय रोग और हाइपरटेंशन जैसी समस्या से ग्रसित थे, जिसके कारण इनपर ‘कोरोना’ का अटेक आसानी से हो गया! इससे पहले गुरुवार को भी 2933 मामले मिले थे! देश में कुल 2 लाख 17 हजार 967 मामलों में से 35 प्रतिशत मरीज़ सिर्फ महाराष्ट्र से मिले हैं!
महाराष्ट्र में चक्रवर्ती तूफान की तबाही के बाद दिल्ली में आंधी के संकेत, ऑरेंज अलर्ट जारी
कोरोना से जूझ रहे महाराष्ट्र पर लगातार बढ़ते मरीज़ के बीच अच्छी खबर यह है कि लगभग 50 प्रतिशत लोग यहां ठिक होकर अपने घर जा रहे हैं! महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 43.2 प्रतिशत पहुंच गई है! राज्य में अब तक 33 हजार 681 लोग इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.