नितिन तोरस्कर
मुंबई- महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरिजों को देखते हुए प्रशासन ‘लॉकडाउन-5’ के बाद भी आगे बढ़ाने के आसार दिखाई दे रहे हैं! फिल्हाल राज्य में केंद्र के निर्देशों पर अमल करते हुए राज्य सरकार अनलॉक फेज़-1 के तहत राज्य को धीरे-धेरे अनलॉक कर रही है! लेकिन अब भी राज्य में 54 हजार कोरोना के मरीज़ों का इलाज चल रहा है!
और दूसरी तरफ लॉकडाउन के पूरी तरह से नही खुलने के कारण गरीब वर्ग के लोगों की मुश्किल दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है! हालाकि केंद्र सरकार की ओर से ऐसे लोगों की मदद के लिए राज्य की राशन की दुकानों से राशन कार्ड धारकों को मुफ्त चावल का वितरण किया जा रहा है! साथ ही राज्य की सरकार हमेशा की तरह कम दामों पर इन दुकानों से राशन कार्ड धारकों को गेहूं और चावल वितरण कर रही है! लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए खाद्य आपूर्ति एवं ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने केंद्र सरकार से अतिरिक्त अनाज की मांग की है!
खबर के मुताबिक राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने गुरुवार 18 जून को केंद्र सरकार के लिए एक पत्र जारी कर आने वाली जूलाई से सप्टेंबर के लिए भी ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ को और आगे बढ़ाने की मांग की है! उन्होंने पत्र में लिखा है की, “कोविड-19” का खतरा अभी टला नही है और गरीब लोगों को अभी भी काम का अवसर प्राप्त नही हुए हैं! ऐसे में उन्हे और मदद की जरुरत है! योजना की समय सीमा बढ़ाने से गरीबों को राहत मिलेगा!
मुंबई भाजपा युवा मोर्चा का चीनी विरोध, ऑनलाइन प्रोडक्ट हटाए जाने की मांग, दुकानों मे घूसकर तोड़फोड़
आप को बता दें की, शनिवार को राज्य में 58 हजार 54 कोरोना के मरिजों के इलाज पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी देते हुए बताया, कि ‘शनिवार को बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 1380 रही है और अब तक 64 हजार 153 मरिज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं!’ साथ ही सिर्फ शनिवार को 3847 नए कोरोना के मरीज़ मिलने की जानकारी भी उन्होंने दी! ऐसी कोरोना महामारी की राज्य में परिस्थिति और खाद्य आपूर्ति एवं ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल का केंद्र सरकार से अतिरिक्त अनाज की मांग पर राजनैतिक विशेषज्ञों का मानना है कि लॉकडाउन को और भी आगे और सख्ती के साथ बढ़ाया जा सकता है!
कांग्रेस राहुल गांधी के 50 वें जन्मदिवस पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार ने शुभागमनऐं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.