खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने किया खुलासा!
संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई- राशन विभाग से अनाज हासिल करने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का फार्म जारी नही किया गया है! ताज़ा मामलों में फेसबुक और सोशल मीडिया के जरिए राशन हासिल करने को लेकर एक बनावटी फार्म सर्कुलेट किया जा रहा, जिसका असल नियमों से कुछ भी लेना देना नही है! सरकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से ऐसा कोई भी निर्णय नही लिया गया है! नागरिकों को इसपर सावधानी बरतते हुए, ऐसा किसी भी तरह का फार्म भर कर किसी को देने और खुद को ठगे जाने से बचने के लिए राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से सोमवार 30 मार्च 2020 को सूचित किया गया!
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से अधिकारिक मिली जानकारी के मुताबिक, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने के लिए मुफ्त राशन देने के नाम पर अफवाह फैलाई जा रही है! सर्कुलेट जानकारी के मुताबिक राज्य में ऐसे वर्ग या नागरिकों को मुफ्त अनाज पाने के लिए एक बनावटी फार्म सर्कुलेट किया जा रहा है, जिन लोगों के पास राशन कार्ड नही है! सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी निर्णय या अधिसूचना जारी नही किया गया है! फिल्हाल राज्य में कोरोना से लड़ाई में जारी ‘लॉकडाऊन’ के बीच राज्य का कोई भी नागरिक भूखा नही रहेगा इसके लिए शिवभोजन तथा विविध योजना महाराष्ट्र खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा विभिन्न विभागों के जरिए शुरु कर दी गई है! सोशल मीडिया के माध्यम से अर्जी और झूठी खबरें सर्कुलेट किया जा रहा है! ऐसे बनावटी अफवाहों से आम नागरिक ठगी का शिकार हो सकते हैं! इसलिए नागरीकों को राज्य सरकार की ओर से प्रमाणित जानकारी के बगैर, किसी भी तरह का फोर्म भर कर किसी को ना दें, ऐसी चेतावनी के साथ जानकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने दी है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.