जूनेद मुसा शेख
मुंबई – नागरिकता संशोधन कानून को देश के हर राज्य मे लागू करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अमित शाह द्वारा शुक्रवार 10 जनवरी 2020 को राजपत्र का इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद देश भर में, हो रहे विरोध आंदोलन और भी तीव्र होते जा रहे है!
राजपत्र जारी करने के दुसरे ही दिन रविवार को मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके मे मिल्लत नगर के रहने वाले आम और खास लोगों ने एक होकर सीएए,एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ, धरना प्रदर्शन किया! जिसमे कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत लेकर प्रशासन के सामने खुद का पक्ष रखा! आप को बता दें कि, साथ ही लोगों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की जयकारा लगाते हुए मुंबई पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए!
अंधेरी लोखंडवाला के पीछे, मिल्लत नगर और यमुना नगर के बीच चौराहे पर हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा होकर केंद्र की मोदी और अमित शाह सरकार पर कोसते नजर आए!
प्रदर्शन मे हजारों की संख्या मे महिलाओं ने भी हिस्सा लेकर विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का शुक्र अदा किया! महिलाओं ने बताया कि महाराष्ट्र में हम अगर अपने परिवार के साथ आराम से रह रहे हैं तो वह हमारे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की देन हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र की जनता पर खुद की जिम्मेदारी को समझा है! जो परिवार की जिम्मेदारी नही समझ सकता वह देश के लोगों पर जिम्मेदारी कैसे जान सकता है? ऐसे सवालों के साथ समाजसेवक फिरोज मिठीबोर वाला, अस्लम बैग, सैय्यद मुजीब, अफाक शेख, आरीफ सैय्यद, शम्स रिज़्वि, एक्टर शुशांत सिंह, अब्बास अली और अली खान म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन आदी भारी तादाद मे मौके पर जमा प्रदर्शनकारीयों ने जोर देते हुए कहा कि, हमें मोदी और अमित शाह की सरकार गिराने की जरुरत है, जब इनकी सरकार रहेगी यह देश और देश वासियों पर जुल्म करते रहेंग, इन्हें उखाड़ फेंकने की जरुरत है! साथ ही आधार, नोट-बंदी और काले धन की याद दिलाई, कि किस तरह मोदी और अमित शाह लोगों को परेशानी में डालकर अपनी राजनीति चला रहे हैं, जब कि देश का जीडिपी खतम होने की कगार पर हैं और यह सरकार इतिहास और भू-गोल पढ़ा रहे हैं!
इनका कहना था, मोदी और अमित के झूठे वादें, देश के लोगों को विभाजित कर राज करने का है! जेएनयू विद्यार्थियों पर हुए हमले ने देश के लोगों को विद्रोह के लिए उकसा दिया है! सरकार को पहले देश की अर्थव्यवस्था पर काम करने की जरुरत है, देश मे नवजवान रोज़गार के लिए तरस रहा है और सरकार लाठीयां भाज रही है! अमित शाह द्वारा जारी राजपत्र पर समाज सेवक फिरोज मीठीबोर वाला ने कहा कि हमे ऐसी सरकारी फरमान को मानने की जरुरत नही है जो सरकार झूठ पर बनी है यह देश के लोगों को परेशान और बरबाद करने का काम कर रहे है, इनके खिलाफ हद से ज्यादा विरोध किए जाने की जरुरत है!
मौके पर सुरक्षा का जायजा लेने आए मुंबई के अप्पर पुलिस आयुक्त मनोज कुमार शर्मा(पश्चिम प्रादेशिक विभाग) ने देखा कि प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में यहां की महिलाओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज किया है और यहां भारी तीव्र प्रदर्शन किए जा रहे हैं, ऐसे मे सुरक्षा पर तैनात पुलिसकर्मी लोगों को सहायता पहुंचाने का काम कर रहे है देखकर अप्पर पुलिस आयुक्त ने पुलिस उपायुक्त परिमंडल 9 के परमजित सिंह दहिय्या और उनके द्वारा तैनात पुलिसकर्मीयों की सराहना की और कहा की मुंबईकरों के लिए शांती बने रहने की जरुरत है, कानून व्यवस्था बिगड़ना नही चाहिए!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.