इस्माइल शेख
मुंबई- कोरोना के खतरे से लड़ते हुए मानवता की सेवा करने वाली सरकारी राशनिंग विभाग के अधिकारियों को ‘अधिकृत शिधावाटप दुकानदार संघ’ की ओर से सम्मानित किया गया! खाद्य आपूर्ति विभाग का अनाज वितरण इस महामारी की संकट में ‘लॉकडाउन’ के बीच सरकार एवं लोगों के लिए रामबाण एवं सहायक सिद्ध हुआ है! विभाग के अधिकारियों की मेहनत रंग लाई जो गरीब तबके के घरों में चूल्हा जल पाया है!
चक्रवर्ती तूफान से राज्य में हुए नुकसान पर, उपमुख्यमंत्री ने लिया जायज़ा, नुकसान भरपाई के आसार
कोरोना योद्धाओं को सहायता निधि एवं सम्मान पत्र – मुंबई भाजपा
मालाड़ डिवीजन 42 ग. राशनिंग विभाग के उप जिलाधिकारी सुहास शेवाले और उनकी टीम की कार्य निष्ठा को देखते हुए संस्था के अध्यक्ष जयशंकर सिंह ठाकुर ने ‘अधिकृत शिधावाटप दुकानदार संघ मुंबई’ की ओर से ‘कोरोना योद्धा’ का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया! साथ ही मालाड़ डिवीजन के आरो. सचिन झेले, असिस्टेंट आरो. अप्पा पाटिल, असिस्टेंट आरो. प्रदीप सुर्वे, कांदिवली राशनिंग इंस्पेक्टर प्रदीप शिंदे को ‘कोरोना योद्धा’ के सम्मान से नवाज़ा गया!
शौचालय आने वाली महिलाओं का वीडियोग्राफी करने वाला आरोपी गिरफ्तार – मुंबई
इस मौके पर पूरी इमानदारी के साथ लोगों को राशन वितरण करने वाले दुकानदार मुकेश सावला, पारस गला, दामोदर गुप्ता, कांटेदार मेहता आदी दुकानदारों को भी उप नियंत्रक सुहास शेवाले के हाथों सम्मानित किया गया! ‘अधिकृत शिधावाटप दुकानदार संघ मुंबई’ के अध्यक्ष एवं सचिव जयशंकर सिंह ठाकुर ने कहा की सरकार और दुकानदारों के बीच ऐसी कई परेशानियां हैं, जिसके लिए हमें आंदोलन तक करना पड़ा है! लेकिन कोरोना वायरस के इस विकट परिस्थिति में मानवता के लिए हमारे दुकानदारों ने भी नि:स्वार्थ मेहनत की है!
चक्रवर्ती तूफान के महाराष्ट्र में तबाही के बाद दिल्ली में हो सकती है आंधी – ऑरेंज अलर्ट जारी
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि लोगों की जान के लिए खतरा तो है! लेकिन अगर लोगों के घरों में चूल्हे नही जलेंगे तो वो ऐसे ही मर जाएंगे! सरकार ने लोगों को मुफ्त अनाज बांट कर अपने कर्तव्यों का पालन किया और साथ ही राशनिंग विभाग के अधिकारियों ने भी अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों के लिए ड्यूटी कर रहे हैं! ऐसे में दुकानदार कहां पीछे रहने वाले हैं, कारण दुकानदार ही है जो सीधे तौर पर गरीब और असाहाय तबके के संपर्क मे होता है! दुकानदार लोगों की परेशानी को सही मायने में पहचानते है! उन्होंने यह भी कहा कि ‘इस संकट पर हम जीत हासिल कर ही लेंगे! लेकिन भगवान न करें ऐसा कोई संकट दुनिया पर दुबारा आए! कोरोना ने देश और दुनियां में काफी तबाही मचा रखी है!’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.