इस्माइल शेख
मुंबई– महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने मुंबई के चूनाभट्टी के रहने वाले 25 वर्षीय कामरान अमीन खान को युपी पुलिस के आरोप में गिरफ्तार किया है! इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को बम से उड़ाने की धमकी का आरोप है! उत्तर प्रदेश पुलिस से मिली जानकारी के बाद मुंबई एटिएस पुलिस ने लगभग 12 घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है! कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को उत्तर प्रदेश के एटिएस पुलिस के हवाले किया जाना है!
रेल या विमान का कन्फर्म टिकट होतो घर से बाहर निकलने के लिए अतिरिक्त पास की जरुरत नही
लॉकडाउन में बढ़ रहा है साईबर क्राइम, अफवाह फैलने वालों को छोड़ा नही जाएगा- गृहमंत्री अनिल देशमुख
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया व्हाटसऐप नंबर पर मध्यरात्रि के बाद लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर धमकी का मैसेज पोस्ट हुआ था! मैसेज करने वाले ने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया था और एक विशेष समुदाय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को खतरा बताया था! धमकी आने के कुछ ही मिनट बाद उत्तर प्रदेश के राजधानी, गोमती नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी!
मुंबई से यूपी-बिहार जाने वाली रेल मार्ग हो रही है बाधित, भारी यातायात बना कारण
आरोपी ने जिस फोन का इस्तेमाल किया था उसका लोकेशन मुंबई का होने की वजह से प्रशासन ने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी! मुंबई पुलिस के आतंकवादी विरोधी दस्ते ने काला चौकी पुलिस और साईबर सेल की मदद से आरोपी की जांच कर लगभग 12 घंटों के भीतर ही उसे गिरफ्तार कर लिया है! पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को उत्तर प्रदेश के एटिएस पुलिस के हवाले किया जाएगा!
महाराष्ट्र में सिर्फ शुक्रवार को 2,940 नए मरीज़, मुंबई में कोरोना के मरीज 27 हजार से भी ज्यादा
और अधिक जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के डायल-112 के सोशल मीडिया के व्हाट्सएप्प पर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी नशे का आदी है! कामरान अमीन के पिता अमीन चुन्नू खान टैक्सी चलाया करते थे! जिनकी किसी कारण वश 2 महीने पहले ही मृत्यु हो गई है! सुगराबाई बिल्डिंग नंबर 4, रौदत ताहिरा स्ट्रीट, नल बाजार के पोस्ट ऑफिस, बी पी लेन बोरी मोहल्ला, मांडवी मे बिल्डिंग की मरम्मत का काम चल रहा है! इसलिए कुछ दिन पहले ही चुनाभट्टी पुलिस स्टेशन के पास स्वदेशी मिल कंपाउंड, न्यू महाडा कॉलोनी के 2A-1105 में रहने के लिए आया था! आरोपी पढ़ा लिखा भी नहीं है! सिर्फ 5 तक शिक्षा मिली है!
मुंबई के झावेरी बाजार मे सेक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था! वर्ष 2017 में स्पाइनल टीवी का ऑपरेशन हुआ उसके बाद से कोई काम नहीं कर रहा है! यह दो भाई रहते है, बड़ा भाई इमरान अमीन खान मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है! कामरान की मां शिरीन अमीन खान पहले टीचर थी अभी कुछ नहीं करती! एक बहन है जरीन ,मेहंदी की क्लासेज कर रही है, इसका यूपी में कोई रिश्तेदार नहीं है।
गलत पता और फोन नंबर देकर कोरोना के मरीजों ने बढ़ाई BMC की मुश्किलें, 100 से अधिक मरीज हैं लापता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को बम से उड़ाने की धमकी के बाद संबंध में थाना गोमतीनगर, लखनऊ में मु.अ.सँ. 472/2020 धारा -505(1), 505(2),506,507 भादवि.एवं धारा-66 F आई. टी. एक्ट के तहत 21 मई 2020 को दर्ज किया गया है! कल यानी रविवार को मुंबई एटिएस द्वारा कोर्ट में पेशी के दौरान न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड मांग करते हुए अगली कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश एटिएस के हवाले किया जाने वाला है!
सेवा बंद रखने वाले 28 अस्पतालों को महापालिका के नोटिस, सील किए जाने का इशारा
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.