नितिन तोरस्कर
मुंबई- लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए वितरित किए गए अनाज में सेंधमारी करने वाले सरकारी राशन की दुकानों पर राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई करते हुए 483 राशन की दुकानों को निलंबित कर दिया गया है! 322 दुकानों का अनुमति रद्द कर दिया गया है! 93 दुकानों को ग्राहकों से ज्यादा पैसे वसूलने पर कार्रवाई करते हुए डिपाजिट का पैसा जप्त कर लिया है! इसकी जानकारी मंगलवार 2 जून को अधिकारियों संग बैठक में मामले का जायज़ा लेते हुए राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने दी है!
बृहन्मुंबई महानगर पालिका की चेतावनी, चक्रवर्ती तूफान का खतरा, NDRF के जवान तैनात
आप को बता दें, कि कोरोना वायरस के कारण ग्राहकों से बायोमेट्रिक्स किए जाने पर रोक लगा दी गई है! इसका फायदा उठाते हुए कुछ दुकानदार, मुनाफा कमाने के लिए सरकारी अनाज में सेंधमारी कर रहे हैं! छगन भुजबल ने इसकी जानकारी देते हुए, बताया कि इसकी निगरानी करने के लिए खास टिमों का गठन किया गया है! जिन्हें ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया है!
विभागीय अधिकारियों संग बैठक के दौरान मामले का जायज़ा लेते हुए राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने बताया कि ‘कोरोना वायरस की परिस्थिति पर ई-पास प्रणाली को जून के आखिर तक समय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है! मौके पर विभाग के सचिव संजय खंदारे, वैध मापनशास्त्र विभाग के नियंत्रक तथा गृह विभाग के प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता उपस्थित थे!
महाराष्ट्र पुलिस और लोगों के बीच कैसा रहा लॉकडाउन, गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिए जवाब
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.