इस्माइल शेख/ नईम दळवी
महाराष्ट्र/ मुंबई- बुधवार दोपहर, पूर्वानुमान के मुताबिक महाराष्ट्र के तट से चक्रवर्ती तूफान टकराया! यहां इस दौरान 110 से 120 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलीं! समुद्र में भी ऊंची लहरें उठती दिखी! इसी बीच रायगढ़, रत्नागिरि और मुंबई में भारी बारिश होती रही! मुंबई के निचले इलाकों में जलजमाव रहा! रायगड तथा और जिलों में आंधी तूफान से कई घरों के छपरे टूट गए और क्षतिग्रस्त हो गए! कई पेड़ गीरे, बिजली के खंभे उखड़ गए, जानकारी के मुताबिक दो लोगों की जान चली गई, काफी लोगों का नुकसान हुआ! इसी चक्रवात के बाद मौसम विभाग की खबरदारी पर दिल्ली में भी अगले दो दिनों के लिए आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है!
महाराष्ट्र सरकार ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए, खतरे से पहले ही एहतियातन धोका दायक क्षेत्रों से 65 हजार लोगों को स्थलांतर कर दिया था! जिस वजह से भारी नुकसान होने से लोगों को बचा लिया गया! गुजरात सरकार ने भी वहां लगभग 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने की जानकारी दी है! महाराष्ट्र में दो लोगों की इस तूफान के चलते मौत होने की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी! यहां मध्य रेलवे को तूफान के कारण पांच विशेष ट्रेनों का समय बदलना पड़ा, साथ ही तीन मार्गों को भी बदलने पड़े! मुंबई एअरपोर्ट पर सामान से भरा हुआ एक कार्गो विमान के फिसलने से हवाई उड़ानें शाम 6 बजे तक बंद कर दिया गया था!
चक्रवर्ती तूफान का लाईव लोकेशन देखने के लिए क्लीक करें…
मौसम विभाग के पुर्वानुमान के ठीक मुताबिक चक्रवाती तूफान अलीबाग के पास रायगड़ जिले से टकराया! इसकी जानकारी देते हुए रायगड से हमारे संवाददाता नईम दळवी ने बताया कि चक्रवर्ती तूफान के दौरान यहां तबाही का मंजर देखने को मिला, रायगड के म्हसळा, श्रीवर्धन, दिघी, मुरुड, जंजिरा, हरेश्वर, मोरबा, आंबेत और अलिबाग में कई पेड़ और बिजली के खंभे जमीन से उखड़ गए! आपदा के चलते देर रात तक मंत्रालय का मुख्यमंत्री कार्यालय हर घटना की रिपोर्ट लेता रहा! तूफान के चलते दो लोगों की मौत, 85 बड़े पेड़ और 11 बिजली के खंभे जमीन पर गीर गए हैं! यहां नुकसान के साथ बिजली भी खंडित हो गई है! मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है! आप को बता दें, कि चक्रवर्ती तूफान ने तबाही मचाते हुए, कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है!
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (NDRF) के अधिकारियों से पुछे जाने पर कहा कि ‘जैसे ही हवा की रफ्ताम कम होती है टीम नुकसान का आकलन करेगी!’ अधिक जानकारी के मुताबिक, अलीबाग में तूफान के चलते बिजली के खंभे के गिरने से उसके नीचे दबकर एक 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है! यहां मुंबई एअरपोर्ट पर तूफान का खतरा टलने के बाद 6 बजे हवाई जहाज की सेवा शुरू करने का ऐलान किया गया! पहले दोपहर ढ़ाई से 7 के बीच बंद का ऐलान किया था! खतरा टलने के बाद मौसम विभाग से जानकारी लेते हुए हवाई उड़ानों को फिर से बहाल किया गया!
महाराष्ट्र पुलिस और लोगों के बीच कैसा रहा लॉकडाउन गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिए जवाब
लॉकडाउन के बीच बढ़ रहा है साईबर क्राइम, अफवाह फैलने वालों को बख्शा नही जाएगा- गृहमंत्री अनिल देशमुख
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.