विशेष संवाददाता (IFT)
महाराष्ट्र- पुणे ग्रामीण क्षेत्र में एक नकली आर्मी ओफिसर को स्थानीय क्राईम ब्रांच के अधिकारियों ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है! गिरफ्तार नकली ओफिसर खुद को भारतीय सेना का आर्मी ओफिसर बताया करता था! साथ ही पिछले 14 सालों में स्पेशल ट्रेनिंग के दौरान सेना की तरफ से दी जाने वाली पदक व सम्मान चिन्ह उसके पास होने का दावा किया करता था! जिला पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के बाद इसकी गिरफ्तारी हुई!
महाराष्ट्र, पुणे जिला के दौंड तालुका, खडकी निवासी 27 वर्षीय प्रशांत विजय काले उर्फ रोबोस्ट अण्णा को, पुलिस हवलदार सचिन मोहन गायकवाड़ की फरियाद पर दौंड पुलिस थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 419, 170, 465 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है!
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक संदीप पाटील को जानकारी मिली कि, भारतीय सेना में किसी भी पद पर नहीं होते हुए, दौंड तालुका के खडकी गांव निवासी प्रशांत विजय काले नामक युवक खुद को भारतीय सेना में पिछले 14 सालों से सिख रेजिमेंट का मेजर होने का दावा करते हुए, अफवाह फैला रहा है! इस जानकारी की पृष्ठी के लिए पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने स्थानीय क्राईम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक पद्माकर घनवट को टिम गठित कर जांच करने करने के निर्देश दिए!
क्राईम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक पद्माकर ने सहायक पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय गुंड, पुलिस कर्मचारी रौफ इनामदार, उमाकांत कुंजीर, सचिन गायकवाड, नीलेश कदम, महेश गायकवाड, रविराज कोकरे, अनिल काले, गुरूनाथ गायकवाड, सुभाष राऊत, चंद्रकांत जाधव, ज्ञानदेव क्षीरसागर, अक्षय जावले को लेकर एक टिम का गठन किया और आरोपी प्रशांत काले का पिछा करना शुरू कर दिया! पुलिस वालों का शक और गहरा होता चला गया और उन्हें यकीन होने लगा कि यह सेना के किसी भी पद पर नहीं है और न कभी था!
पुलिस निरीक्षक पद्माकर घनवट नें पुलिस अधीक्षक को सूचित कर उनके बताए निर्देशानुसार, खडकी गांव के जिला परिषद स्कूल के सामने वाली सड़क पर जाल बिछाकर प्रशांत को अपनी गिरफ्तार में लिया! गिरफ्तारी के वक्त प्रशांत इंडियन आर्मी का लोगो लगा हुआ खाकी कलर का टी शर्ट पहना हुआ था! पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि, उसने अपने दोस्तों को मजाक में खुद के आर्मी होने की बात कही थी! भारतीय सेना की ओर से पदक और सम्मान चिन्ह मिलने की बात भी उसी मजाक का हिस्सा होने की जानकारी दी!
प्रशांत की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने खडकी गांव के कालेवाडा में आरोपी के घर की तलाशी ली, तो उसके कबट से भारतीय सेना दल का बनावटी नियुक्तीपत्र, सेना की दल में स्पेशल ट्रेनिंग लेने के बाद दिया जाने वाला पदक, सम्मान चिन्ह, लोगो और भारतीय सेना दल की वर्दी तथा मोबाईल फोन बरामद हुआ! इस बीच पुलिस ने कुल 9 हजार 500 रुपए किमत की चीजें आरोपी के पास से हस्तगत की है! नकली आर्मी ओफिसर प्रशांत की दौंड पुलिस थाने में मामला दर्ज कर, गिरफ्तारी के बाद पुलिस निरीक्षक महाडीक मामले की जांच कर रहे हैं!
महाराष्ट्र में खरीदी बाज़ार को छुट्टियों के दिनों में भी चालू रखने के आदेश- उपमुख्यमंत्री अजित पवार
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.