नितिन तोरस्कर
मुंबई- महाराष्ट्र में चक्रवात तूफान के तबाही के बाद विपक्ष के दौरे में पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने जाना की कोकण के श्रीवर्धन में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं! उनके निर्देश पर भाजपा की नगरसेविका प्रीती सातम ने 300 परिवारों को सोलार लाईट का वितरण किया! इस विपरण के बाद लोगों को काफी हद तक आराम मिलेगा!
महाराष्ट्र में नकली आर्मी ओफिसर को क्राईम ब्रांच के अधिकारियों ने किया गिरफ्तार
रायगड से हमारे संवाददाता नईम दळवी के मुताबिक, चक्रवात तूफान अलीबाग के पास रायगड़ जिले से टकराया था! नईम दळवी ने बताया कि चक्रवर्ती तूफान के दौरान यहां तबाही का मंजर देखने को मिला, रायगड के म्हसळा, श्रीवर्धन, दिघी, मुरुड, जंजिरा, हरेश्वर, मोरबा, आंबेत और अलिबाग में कई पेड़ और बिजली के खंभे जमीन से उखड़ गए! आपदा के चलते देर रात तक मंत्रालय का मुख्यमंत्री कार्यालय हर घटना की रिपोर्ट लेता रहा! तूफान के चलते दो लोगों की मौत, 85 बड़े पेड़ और 11 बिजली के खंभे जमीन पर गीर गए! यहां नुकसान के साथ बिजली आपूर्ति भी खंडित हो गई है! आप को बता दें, कि चक्रवर्ती तूफान ने तबाही मचाते हुए, कई घरों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया है!
Maharashtra: राज्य में फिर से दुकानों को बंद कर ‘लॉकडाउन’ की खबर अफवाह- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
खंडित बिजली को लेकर फिर से शुरू करने के लिए प्रशासन पिछले कई दिनों से दिन रात काम कर रही है! सरकार ने अंधेरे में रह रहे लोगों को मदद के तौर पर राशन कार्ड धारकों को प्रति परिवार 5 लिटर केरोसीन (मिट्टी का तेल) मुफ्त में दे रही है! इसी बीच राज्य के विपक्षी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा किया! उनके साथ जायज़ा ले रही भाजपा नगरसेविका ने बताया, कि ‘देवेंद्र फडणवीस के निर्देशों पर अमल करते हुए श्रीवर्धन में 300 परिवारों को सोलार लाईट वितरित किया गया है!’ बता दें की, अंधेरे में दिन गुजर रहे लोगों को इससे काफी हद तक आराम मिल सकेगा! क्षेत्रके लोगों से पता चला कि आज रात से इलाकों में बिजली की आपूर्ति सुचारु होने की संभावना है! शनिवार दोपहर कुछ देर के लिए बिजली चला कर टेस्टिंग हुई थी!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.