मालाड़ से मुंबई ऑटोरिक्षा-टेक्सीमेन्स युनियन के उपाध्यक्ष व सहयोग शेयरिंग ऑटोरिक्षा वेल्फेयर कमेटी के खजानची अय्यूब रफीक अहमद शेख ने बताया कि, प्रदर्शन करने से पहले ही यह असर इसलिए हुआ क्यों कि, खासकर भूतपूर्व प्रख्यात युनियन लिडर शरद राव के बेटे मौजूदा मुंबई ऑटोरिक्षा-टेक्सीमेन्स युनियन के अध्यक्ष शशांक राव ने सरकारी नितियों पर आरोप लगाते हुए यह बंद का ऐलान किया था जिसके बाद मीडिया मे खबर चलने से माहाराष्ट्र सरकार ने संज्ञान लिया है!
शशांक राव के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ऑटोरिक्षा व्यवसाय को बंद करने की निति अपना रही है, जिसके खिलाफ शक्ति प्रदर्शन एवं अपनी मांगों को हासिल करने के लिए यह बंद का ऐलान किया गया था!
युनियन की मांगों के मुताबिक, हकिम कमिटी के रिपोर्ट पर आधारित रिक्षा का भाड़ा तुरंत बढ़ाया जाना चाहिए, अवैध परमिट के गाडीयों से जगह-जगह यात्रीयों को सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जो गैरकानूनी है, उस पर अंकुश लगाई जानी चाहिए, “सामाजिक सुरक्षा मंड़ल” के तहक ऑटोरिक्षा चालक व मालक के लिए घोषित कामकाज शुरू किया जाना चाहिए साथ ही चालक और मालक को पेन्शन, आरोग्य तथा अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाना चाहिए, 3 सालों से अधिक ऑटोरिक्षा चलाने का लाईसेंस होने पर उन चालकों को बिना शर्त तुरंत बैच दिया जाना चाहिए, ऑटोरिक्षा के चालक और मालक को पब्लिक सर्व्हन्ट का दर्जा दिया जाना चाहिए, ओला, उबर जैसी अवैध टेक्सीयों को तुरंत बंद कर दिया जाना चाहिए साथ ही ऑटोरिक्षा के बीमा मे हो रही बड़ोत्री को रोका जाना चाहिए! इन मांगों को लेकर मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई है !
इस बंद के ऐलान से मुंबई का मिटर रुकने का खतरा था, जिसे ध्यान देते हुए राज्य मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़न्वीस ने बैठक बुलाई है! महाराष्ट्र के रिक्शाचालकों के मांगो पर राज्य के मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री की उपस्थिति मे बैठक बुलाई है, यह बैठक मंगलवार 9 जुलाई को मुख्यमंत्री के कार्यालय पर दोपहर 3 बजे होने जा रही है! युनियन नेता शशांक राव ने बैठक के चलते रिक्शा चालक, मालक द्वारा किए जाने वाले शक्ति प्रदर्शन को रोकने का ऐलान किया है, युनियन की तरफ से यह दुसरा ऐलान बैठक पर लिए जाने वाले निर्णय पर निरभर रहने वाला है! यूनियन अपनी मांगो को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री से न्याय की अपेक्षा रखते हैं! जिसके लिए आज रात से होने वाले प्रदर्शन को स्थगित किया गया है! ऐसी जानकारी अध्यक्ष ऑटो रिक्षा चालक मालक संघटना संयुक्त कृति समिती महाराष्ट्र- शशांक राव ने दी है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.