इस्माइल शेख
मुंबई- कांदिवली के समतानगर पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश से मुंबई में डैकती के इरादे आये थे! गिरफ्तार तीनो आरोपियों के पास से 2 देशी कट्टा 20 जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड,मिर्ची पॉवडर, हैंड गलप्स, टेप, रस्सी के साथ सोने के गहने भी बरामद किया गया है! इन 3 आरोपियों पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली में हत्या, चोरी डकैती और लूट के कई मामले दर्ज है!
मुंबई और ठाणे के कई इलाकों में चोरी, डकैती, लूट के कई मामले दर्ज हुवे हैं, जिसमे वारदात को अंजाम देने वाले ये आरोपी होने की आशंका जताई जा रही है, पुलिस इन मामलों में भी जांच कर रही है!
27 वर्षीय आरोपी रामशंकर उर्फ पप्पू सुकई भगत उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला है, साथ में गिरफ्तार 38 साल का वाहाजुद्दीन सिराजुद्दीन बिजनोर उत्तर प्रदेश में हत्या के जुर्म में 8 साल की सजा काट चुका है और 34 साल का आरोपी रिजवान खैराती कुरैशी रामपुर उत्तर से फरार घोषित है और इन तीनो अरोपियो पर लूट और चोरी के कई मामले दर्ज है!
मिली जानकारी के मुताबिक समतानागर पुलिस को सूचना मिली थी, कि कुछ लोग हथियार के साथ लूट को अंजाम देंने इलाके में घूम रहे हैं, जिसके बाद तुरंत समनागर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनो आरोपी रामशंकर उर्फ पप्पू सुकई भगत, वाहाजुद्दीन सिराजुद्दीन और रिजवान खैराती कुरैशी को गिरफ्तार किया है और एक अरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है!
मुंबई पुलिस उपायुक्त परिमंडल 12 के डी.एस.स्वामी ने बताया कि तीनो आरोपी रामशंकर उर्फ पप्पू सुकई भगत, वाहाजुद्दीन सिराजुद्दीन और रिजवान खैराती कुरैशी पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के हत्या, लूट और चोरी के कई मामले दर्ज है! पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग लूट के इरादे से हथियार के साथ कांदिवली पूर्व में आये हैं जिसके बाद घेराबंदी कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें एक अरोपी फरार चल रहा है जिसकी जांच पुलिस कर रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.