नितिन तोरस्कर
मुंबई- महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोशल मीडिया पर साईबर क्राइम को लेकर महाराष्ट्र पुलिस को सख्ती के आदेश दिये हैं! उन्होंने ने कहा है कि राज्य में ‘कोरोना’ वायरस के चलते जारी ‘लॉकडाउन’ के दौरान साईबर क्राइम काफी बढ़ गया है! फेसबुक, ट्विटर, टिकटॉक जैसे सोशल साईट्स पर गलत और भ्रामक पोस्ट डाले जा रहे हैं!
मुंबई से यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेन मार्ग हो रही है बाधित, भारी यातायात बना कारण
महाराष्ट्र में सिर्फ शुक्रवार को 2 हजार 940 नए मामले, मुंबई में कोरोना के मरीज 27 हजार के पार
राज्य के गृहमंत्री देशमुख ने कहा कि इस तरह के अफवाह और भ्रम फैलाने वाले लोगों पर महाराष्ट्र पुलिस का साइबर सेल कड़ी निगाह बनाए हुए है और हमने ऐसे मामलों में सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं! ऐसे काम करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा!
साईबर क्राईम पर अधिक जानकारी देते हुए अनिल देशमुख ने कहा, कि सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ गलत टिप्पणियां की जा रही हैं! समाज को बांटने वाली बातें लिखी जा रही हैं! टिक टॉक पर ऐसी वीडियो डाली जा रही हैं जो बलात्कार को बढ़ावा देती हैं! ऐसे लोगों पर खास नजर रखने और कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस को कहा गया है! आप को बता दें कि हाल के दिनों में इस तरह के काफी सारे मामले सामने आ रहे हैं, गलत तरह के वीडियो और खबरें भी चलाई गई हैं! लोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है! महाराष्ट्र के बाहर भी ऐसे ही मामले देखने को मिले हैं!
गलत पता और फोन नंबर देकर कोरोना के मरीजों ने बढ़ाई BMC की मुश्किलें, 100 ले ज्यादा मरीज़ हैं गायब
महाराष्ट्र में ‘कोरोना’ वायरस के सबसे ज्यादा मामले लगातार सामने आ रहे हैं! राज्य में कोविड-19 के अब तक 44 हजार 582 मामले प्रकाश में आ चुके हैं! साथ ही अब तक 1517 लोगों की इस वायरस के चलते जान जा चुकी है! पर लोग हैं कि घर बैठे महौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं! सोशल मीडिया के जरिए लोगों में नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है! ऐसे समाज के जाहिल दुश्मनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दी है! साईबर पुलिस इसके लिए सोशल मीडिया के हर पोस्ट पर नजर बनाई हुई है!
सेवा बंद रखने वाले 28 अस्पतालों को महापालिका के नोटिस, सील किए जाने का इशारा
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.