इस्माइल शेख
मुंबई- 5 जून शुक्रवार को कांदिवली पुलिस स्टेशन के आंगन में पुलिस अधिकारियों और व्यापारियों के बीच खास बैठक का आयोजन किया गया था! इसमें सरकार द्वारा ‘कोरोना’ वायरस की रोकथाम में जारी किये गए नियमों का पालन और आने वाली चुनौतियों से निपटने के सुझाव पेश किए गए!
Maharashtra: व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ पर्यावरण की स्वच्छता जरुरी- उपमुख्यमंत्री अजित पवार
बैठक में कांदिवली पश्चिम, गणेशनगर, लालजी पाड़ा, गांधीनगर, इरानीवाड़ी आदि इलाकों के प्रमुख राशनिंग व किराणा व्यापारियों को आमंत्रित किया गया था! वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन पोंदकुले एवं पुलिस निरीक्षक विजय कांदल गांवकर ने ‘सोशियल डिस्टेंसिंग’ पर खास ध्यान देने को कहा है! नितिन पोंदकुले ने कहा कि ‘अपने व्यापार के साथ-साथ कोरोना के खतरे पर भी ध्यान रखें, दुकानों पर जरुरत से ज्यादा मजदूर या कामगार न रखें, सफाई का पूरा ध्यान रखें, खतरा अभी टला नही है! सरकारी अगले निर्देशों के जारी होने तक सुरक्षा का पूरा खयाल रखें!’ उन्होंने यह भी बताया, कि ‘सरकार ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश जारी किये हैं इसका खयाल रखें!’
Mumbai: उत्तर मुंबई जिला में कोरोना योद्धाओं को सहायता निधि एवं सम्मान पत्र
इस बीच पुलिस अधिकारियों ने, यहां के व्यापारियों से भी सुझाव पेश करने को कहा, व्यापारियों ने, कांदिवली की सुरक्षा रक्षक, पुलिसकर्मियों की सराहना की! लोगों ने बताया कि हमारे इलाकों में कोरोना के मरीज़ काफी सामने आए जिसपर कांदिवली पुलिस हमेशा से ही लोगों के लिए जागृक नजर आई, कई क्षेत्र सील किए गए, रात दिन पहरा देते रहे! उनका हम दिल से शुक्रिया अदा करते है!
‘अधिकृत शिधावाटप दुकानदार संघ’ की और से इसी बीच कांदिवली पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन पोंदकुले को ‘करोना योद्धा’ का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया! कांदिवली पश्चिम गणेश नगर के रहीवासी संस्था के संस्थापक एवं सचिव जयशंकर सिंह ठाकुर ने ‘कोरोना योद्धा’ मानव सेवा सम्मान पत्र देते हुए कांदिवली पुलिस थाने के सभी पुलिसकर्मियों का आभार प्रकट किया!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.