विशेष संवाददाता
महाराष्ट्र– भूमी अभिलेखन कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी ने प्रौपर्टी के कागजातों में फ़ेरबदल के लिए फरियादी से 300 रुपये की रिश्वत मांगी! एंटी करप्शन ब्यूरों ने शिकायत मिलने पर जांच किया तो आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया! कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद, एंटी करप्शन ब्यूरों अमरावती के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे ने लोगों को ऐसी घटनाओं पर सूचना देने के लिए संपर्क सूत्रों का हवाला दिया है!
अमरावती जिले के धामणगाव रेलवे स्टेशन के पास रा. गणेशनगर, डाबकी रोड़, अकोला सरकारी भूमी अभिलेख कार्यालय की घटना है! जहां 26 वर्षीय फरियादी अपनी मां के नाम से खेती की हद जांच करवाना चाहता था! साथ ही परिवार के लोगों के बीच हिस्सा कितना आता है, वो लिखाना चाहता था! इसके बदले में भूमी अभिलेख कार्यालय में कार्यरत 47 वर्षीय अधिकारी प्रसाद मधुकर पांडे ने 300 रुपये रिश्वत के तौर पर मांगी!
Maharashtra: अनलॉक फेज-1 क्या है? पाबंदियों के साथ किसे मिली छुट
शिकायत मिलने पर अमरावती एंटी करप्शन ब्यूरों की पुलिस निरिक्षक श्वेता मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी! अमरावती जिले के एंटी करप्शन ब्यूरों पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे, अपर पुलिस अधिक्षक पंजाबराव डोंगरदिवे, पुलिस उपअधिक्षक गजानन पडघन ने संयुक्त बैठक लेकर श्वेता मिश्रा को जांच के लिए मार्गदर्शन करते हुए कुछ नियमों का पालन करने को कहा!
कांदिवली पुलिस थाने में व्यापारियों संग बैठक, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को लोगों ने किया सम्मानित
मामले की जांच अधिकारी पुलिस निरीक्षक श्वेता मिश्रा ने आरोपी को सबूत के साथ रंगेहाथ पकड़ने के लिए अपने टीम का गठन किया! जिसमें कारवाई पथक में शामिल पुलिस निरीक्षक श्वेता मिश्रा के साथ पुलिस हवलदार माधुरी साबळे, ना.पुलिस कॉन्सटेबल युवराज राठोड, पुलिस कॉन्सटेबल बोरसे,पुलिस कॉन्सटेबल तुषार देशमुख, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सतिश किटुकले एवं अकोला के पुलिस उपअधिक्षक मेमाने की मदद से दो विभिन्न सरकारी विभाग के कर्मचारियों को पंच के तौर पर लेकर भूमी अभिलेख कार्यालय पर पुलिस का जाल बिछाया!
व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ पर्यावरण की स्वच्छता भी जरुरी – महाराष्ट्र राज्य उपमुख्यमंत्री अजित पवार
वहां एक बार फिर फरियादी शिकायतकर्ता को भूमी अभिलेख कार्यालय के अधिकारी से अपने काम की अावेदन करने को कहा! पंच के सामने एक बार फिर अधिकारी प्रसाद मधुकर पांडे ने फरियादी के काम को पूरा करने के लिए 300 रुपये की मांग की! जिसके बाद प्रसाद की गिरफ्तारी हुई!
इस कार्रवाई के बाद अमरावती एंटी करप्शन ब्यूरों के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे ने सभी नागरिकों को एैसे मामलों में सूचना देने की अपील की है! उनहोंने कहा कि किसी भी सरकारी अधिकारी अथवा कर्मचारी या इनके लिए किसी खास व्यक्ति अगर किसी सरकारी काम को पूरा करने अथवा करवाने के लिए पैसे मांगते हैं तो तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें!
एंटी करप्शन ब्यूरों (अमरावती)
@दुरध्वनी क्र.- 07212552355
07212553055
@टोल फ्रि क्र.- 1064
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.