विशेष संवाददाता
महाराष्ट्र/सोलापूर– कोरोना के आपातकालीन माहौल में स्वास्थ्य सेवा बंद रखने वाले सांगत शहर के कुल 28 अस्पतालों को महापालिका के स्वास्थ्य अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है! तत्काल सेवा शुरू नही किया तो नोटिस में सील किए जाने का इशारा भी दिया गया हैं! लेकिन कुछ अस्पताल के डॉक्टरों ने नोटिस का विरोध करते हुए बताया, कि ‘स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्यक्ष जानकारी नही लेते हुए मिली जानकारी पर सभी को नोटिस जारी कर दिया है!’ ऐसे आरोपों को महापालिका के स्वास्थ्य अधिकारी पूरी तरह से खारिज कर दिया है!
BMC Commissioner ने प्रति शहीद कर्मियों को 50 लाख रुपये का अनुदान दिया…
महापालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतोष नवले ने कहा, कि ‘जिला प्रशासन की ओर से अत्यावश्यक सेवा चालू रखने के आदेश दिये गए हैं! शहर के नर्सिंग होम और अस्पतालों को ओपीडी एवं आयपीडी के माध्यम से वैद्यकिय उपचार सुविधा देना बंधनकारक किया गया है! परंतु अनेक अस्पताल बंद होने के शिकायतें मिल रही है! मरीज सीधे सिविल अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं! इससे सरकारी महकमे पर बोझ बड़ रहा है! अापात स्थिति में अपने अस्पतालों को बंद रखने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के जन प्रतिनिधियों की ओर से मांग की जा रही थी! लोगों ने कुछ अस्पतालों के खिलाफ शिकायतें की है! इसमें 28 नर्सिंग होम तथा अस्पताल बंद देखे गए हैं! इस संदर्भ में अस्पतालों को दो दिनों के भीतर खुलासा पेश करने को कहा गया है! पर्याप्त कारण नही पेश करने पर नर्सिंग होम और अस्पतालों को सील किया जाना है!’
मुंबई से छुप-छिपाकर गांव पहुंचा दामाद, पूरा तालुका कांप उठा… कारण जानने के लिए क्लीक करें…
नोटिस जारी किए गए अस्पतालों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, कि ‘जाधवर नर्सिंग होम, भंडारी अस्पताल, विजय क्लिनिक, स्पर्श निरो केअर हॉस्पिटल, सुरतकर नर्सिंग होम, लोणीकर हॉस्पिटल, बिराजदार हॉस्पिटल, झांबरे नर्सिंग होम, अंबिका हॉस्पिटल, मार्इंड इन्स्टिट्यूट न्यूरोफिजेटरी अँड डायटेशन अँड रिहॅबिटेशन सेंटर, एस. एस. बलदवा न्यूरो सायन्स अँड ह्युमन केअर हॉस्पिटल, सारडा हॉस्पिटल, चिडगुपकर हॉस्पिटल, जैन हॉस्पिटल, मांगल्य नर्सिंग होम, सुयश नर्सिंग होम, ओंकार नर्सिंग होम, लाईफ लाईन हॉस्पिटल, साठे नर्सिंग होम, शोभा नर्सिंग होम, कृष्णामाई नर्सिंग होम, संजीवनी नर्सिंग होम, व्यंकटेश हॉस्पिटल, सावस्कर हॉस्पिटल, दंतकाळे नर्सिंग होम, तुंबळ हॉस्पिटल, कार्वेकर हॉस्पिटल, कुमठेकर हॉस्पिटल इन सभी 28 अस्पताल और नर्सिंग होम के प्रमुख डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है!’
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का लाईव प्रसारण, मुंबई और औरंगाबाद की हालात गंभीर..
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.