महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार, केंद्र में मंत्री बन सकती हैं शरद पवार की बेटी- आठवळे

इस्माइल शेख
मुंबई
– महाराष्ट्र में शनिवार की सुबह भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला! भाजपा, एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली! राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई! वहीं, अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री का पदभार मिला है!

Advertisements

राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ये फैसला पार्टी का नहीं है और अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी है! वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अजित पवार ने अंधेरे में डाका डाला है!

क़ानूनी दॉवपेंच…
सूत्रों के हवाले से खबर है कि अजित पवार एनसीपी के विधायक दल के नेता हैं! अजित पवार ने विधायक दल के नेता के रूप में समर्थन दिया है, जिसका मतलब है कि अजित पवार के समर्थन को एनसीपी का समर्थन माना जाए! कानूनी रूप से किसी पार्टी को समर्थन देने का अधिकार विधायक दल के नेता के पास होता हैं! अब अगर विश्वास मत के दौरान जो एनसीपी के विधायक सरकार का समर्थन नहीं करता है तो anti defection law उस विधायक पर लागू होगा!

सुप्रिया सुले केंद्र में बन सकती हैं मंत्री
RPI अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि मुझे लगता है कि ये पहले से तय था कि हमारी पार्टी, बीजेपी और एनसीपी की सरकार बननी चाहिए! सबको भरोसा था एनसीपी-बीजेपी के साथ आएगी! बीजेपी ने शिवसेना को लटका दिया है, कांग्रेस को फटका दिया है और एनसीपी को अटका दिया है! अमित शाह बोल रहे थे सब ठीक हो जाएगा और ठीक हो गया! शिवसेना को बीजेपी ने सबक सिखा दिया है! अठावले ने कहा कि पीएम मोदी ने शरद पवार से बात की होगी की सब चक्कर में आ जाएंगे! हो सकता है कि बातचीत से हल निकला हो! अठावले ने कहा कि केंद्र में एनसीपी को मंत्री पद मिल सकता है! सुप्रियो सुले केंद्र में मंत्री बन सकती हैं!

170 विधायकों के समर्थन के साथ बहुमत साबिक करेंगे
बीजेपी विधायक गिरीश महाजन ने कहा कि हम 170 से अधिक विधायकों के समर्थन के साथ अपना बहुमत साबित करेंगे! अजित पवार ने अपने विधायकों के समर्थन के बारे में राज्यपाल को एक पत्र दिया है! वह एनसीपी के विधायक दल के नेता हैं, जिसका मतलब है कि सभी एनसीपी विधायकों ने हमारा समर्थन किया है! 

अजित पवार के साथ 35 विधायक
सूत्रों का कहना है कि अजित पवार के साथ एनसीपी के 35 विधायक हैं! ये सभी विधायक बीजेपी के समर्थन में हैं!

शिवसेना ने जनादेश को धोखा दिया- चंद्रकांत पाटिल
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि मतदाताओं ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को वोट दिया था और हमें 161 विधायक मिले, लेकिन शिवसेना ने जनादेश को धोखा दिया है! पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से उन्होंने विकल्प के बारे में बात करना शुरू कर दिया था! 50/50 के फॉर्मूले की बात होने लगी थी! चंद्रकांत ने कहा कि अब संजय राउत को कम से कम चुप रहना चाहिए! उन्होंने शिवसेना को बर्बाद कर दिया है!

अंधेरे में अजित पवार ने डाका डाला- संजय राउत
संजय राउत ने कहा कि अजित पवार वकील से मिलने के बहाने बाहर गए थे! सत्ता और पैसे के दम पर पूरा खेला हुआ है! अजित पवार नजर नहीं मिला पा रहे थे! अंधेरे में अजित पवार ने डाका डाला है! अजित पवार और उनके साथियों ने छत्रपति शिवाजी का नाम बदनाम किया है! आज सुबह दो बार उद्धव ठाकरे से शरद पवार की बात हुई थी! संजय राउत ने यह भी कहा कि आखिरी वक्त तक अजित पवार हमारे साथ थे! अजित पवार ने शरद पवार को धोखा दिया है! कल रात अजित पवार बैठक में मौजूद थे! अजित पवार को ईडी की जांच का डर है! संजय राउत ने कहा कि राज्यपाल भी इसमें शामिल हैं! राजभवन की शक्तियों का दुरुपयोग हुआ है! बीजेपी और फडणवीस सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं!

अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी- शरद पवार
शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से बात की है! बीजेपी को समर्थन देना का फैसला एनसीपी का नहीं है! एनसीपी इस फैसले के साथ नहीं है! शरद पवार ने कहा कि अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी! एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ये फैसला पार्टी का नहीं है! पत्रकारों से बातचीत में शरद पवार ने ये बातें कहीं! वहीं, प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार का महाराष्ट्र में गठित सरकार से कोई लेना-देना नहीं है! हम अजित पवार के फैसले का समर्थन नहीं करते हैं! बीजेपी को समर्थन अजित पवार का निजी फैसला है!

फडणवीस ने अजीत पवार का आभार जताया
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र स्थिर और स्थाई सरकार चलाएंगे! “मैं एनसीपी के अजीत पवार जी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं! उन्होंने महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार देने और बीजेपी के साथ आने का यह फैसला लिया! कुछ अन्य नेता भी हमारे साथ आए और हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया!”

पंतप्रधान ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का दोबारा सीएम बनने पर बधाई दी है! पीएम ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस जी और अजित पवार जी को क्रमशः मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई! मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे!” वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी है!

महाराष्ट्र के सीएम बने देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र में शनिवार सुबह-सुबह भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला! शनिवार सुबह बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली! राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई! वहीं, अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री का पदभार मिला है!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top