विशेष संवाददाता
उत्तर प्रदेश/ लखनऊ- छठ पर्व के बाद होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मुंबई और केरल सहित वलसाड के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ट्रेनों में लंबी वेटिंग देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है, इससे वेटिंग के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
गोरखपुर-LTT ट्रेन 12 व 19 को
ट्रेन क्र. 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 12 और 19 नवंबर को गोरखपुर से शाम 07.00 बजे चलेगी। दूसरे दिन रात 12.50 बजे यह ट्रेन ऐशबाग पहुंचेगी और तीसरे दिन सवेरे चार बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) मुंबई के कुर्ला स्थित पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन क्र. 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से 14 व 21 नवंबर को दोपहर 01.15 बजे रवाना की जाएगी जो कि दूसरे दिन शाम 06.55 बजे ऐशबाग पहुंचेगी। तीसरे दिन रात 12.15 गोरखपुर बजे पहुंचेगी।
गोरखपुर-वलसाड वाया लखनऊ 12 और 13 को
ट्रेन क्र. 05301 गोरखपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को गोरखपुर से सुबह 05.00 बजे चलेगी और सुबह 10.15 बजे लखनऊ आए जाएगी। दूसरे दिन यह ट्रेन दोपहर 12.10 बजे वलसाड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन क्र. 05302 वलसाड से 13 नवंबर को दोपहर 02.20 बजे चलेगी। दूसरे दिन दोपहर 02.50 बजे लखनऊ और रात 08.00 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी।
गोरखपुर-एर्नाकुलम वाया लखनऊ13 और 15 को
ट्रेन क्र. 05303 गोरखपुर से 13 नवंबर को सुबह 08.30 बजे रवाना होगी। दोपहर 01.43 बजे ऐशबाग और तीसरे दिन एर्नाकुलम जंक्शन दोपहर 12.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नं. 05304 एनार्कुलम से 15 नवंबर को रात 11.55 बजे चलेगी। चौथे दिन देर रात 02.50 बजे ऐशबाग पहुंचेगी और सुबह 08.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.