मुंबई में वैक्सीनेशन सेंटर से लौटाए जा रहे लोग, मेयर किशोरी पेडनेकर ने स्पष्ट की स्थिति

इस्माइल शेख
मुंबई
– शनिवार 1मई 2021, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के तीसरे चरण का आज आगाज हो चुका है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कुछ जगहों पर आज से 18 से 44 के उम्र वालों को मुफ्त वैक्सीन लगेगी। हालांकि, ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं कि जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है, उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर से वापस भेज दिया जा रहा है। ऐसे में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने स्थिति को स्पष्ट किया है। मुंबई मेयर ने कहा कि जिन लोगों ने कोविन coWIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर रखा है और जिन्हें संदेश भी मिले हैं, सिर्फ वही वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं और वैक्सीन लें। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़क लोगों से मास्क पहनने और सोशियल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की है!

आप को बता दें, कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार केवल 18 से 44 उम्र के लोगों को 1 मई यानी शनिवार आज से मुंबई मनपा के 5 वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीन लगाए जाने की सुविधा शुरू की जा रही है! जो ऑनलाइन कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही लोग इसका लाभ उठा सकेंगे!

Advertisements
किशोरी पेडनेकर (महापौर मुंबई)

उपयुक्त वैक्सीन को ध्यान में रखकर रोज़ाना गिनती के लोगों को ही इसकी सेवा उपलब्ध की जा सकेगी! इस बार लोगों को पहली डोस मुहैया कराई जा रही जैसे-जैसे वैक्सीन प्राप्त होगी वैसे और लोगों को एवं दूसरी डोस की सुविधा लोगों को दी जाएगी! ऐसे में भीड़ इकट्ठा नही करने एवं कोविड की रोकथाम पर बताए नियमों का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया है! इसी बीच लोगों को खबर प्राप्त होते ही मनपा के बताए अस्पतालों में वैक्सीन के लिए सुबह से ही लोग इकट्ठा हो रहे थे, जिन्हें पिछली बार रजिस्ट्रेशन एप के ज़रिए बुलाया गया था! लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण वापस घर लौटा दिया गया था! मिली शिकायतों के प्रकाश में आते ही मुंबई महानगर पालिका की महापौर किशोरी पेडनेकर ने लोगों को स्पष्टीकरण दिया!

Advertising for social Worker

बृहन्मुंबई महानगर पालिका के जिन अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीनेशन की सुविधा शुरु की गई है उन 5 अस्पतालों की जानकारी निम्न हैं!
1) बा. य. ल. नायर हॉस्पीटल (मुंबई सेंट्रल)
2) सेठ वाडीलाल छत्रभुज गांधी एवं मोनजी अमिदास व्होरा हॉस्पीटल, राजावाडी (घाटकोपर)
3) डॉ. रुस्तम नरसी कूपर हॉस्पीटल (जुहू विलेपार्ले पश्चिम)
4) सेव्हन हिल्स हॉस्पीटल (अंधेरी).
5) बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, जम्बो कोविड सेंटर

इस बीच महापौर किशोरी पेडनेकर ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जम्बो कोविड सेंटर का दौरा भी किया!

Advertising

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top