मुंबई में आईसीयू के 500 बेड्स उपलब्ध होंगे, 650 नए एम्बुलेंस सेवाऐं, नागरिकों के लिए मुफ्त- स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

  • मुंबई में अतिरिक्त 500 आईसीयू बेड्स की व्यवस्था..
  • राज्य में बेड़ की कमी नहीं..
  • महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 5651..
  • मुंबईकरों को अतिरिक्त 650 मुफ्त एम्बुलेंस की सुविधा..
  • मुंबई से अलग बाकी इलाकों में ‘कोरोना’ की स्थिति..

नितिन तोरस्कर
मुंबई
– राज्य में ‘कोरोना’ से संक्रमित मरीज़ों के स्वस्थ होकर घर वापस जाने वालों की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है! जो राज्य के लिए अच्छी खबर है! कुछ दिनों से राज्य में स्वस्थ होकर घर लौट रहे लोगों की संख्या 50.68 प्रतिशत देखी जा रही है! इसके तहत राज्य में बुधवार 17 जून 1315 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं! साथ ही राज्य में स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या कुल 59 हजार 166 हो गई है! इसी बीच बुधवार को 3307 नए ‘कोरोना’ के मरिज़ राज्य भर के अस्पतालों में दर्ज किए गए हैं! अब राज्य में 51 हजार 921 कोरोना के एक्टिव मरिजों का इलाज चल रहा है! इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी!

“मेड इन महाराष्ट्र” के तहत प्रोजेक्ट पेश करें, महाराष्ट्र सरकार करेगी पूरी मदद, मुख्यमंत्री ने दिया वचन

Advertisements

मुंबई में अतिरिक्त 500 अईसीयू बेड्स की व्यवस्था..
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया, कि ‘राज्य में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रही है! नई जानकारी के मुताबिक मुंबई में आईसीयू के अब और 500 बेड्स की व्यवस्था की गई है! इसी हफ्ते भर के भीतर 100 से 150 बेड्स और बढ़ाऐ जाऐंगे!’ उन्होंने कहा, कि ‘सेंट जॉर्जेस, बीकेसी, सेवन हिल, वर्ली डोम में बेड बढाऐ जा रहे हैं! कांदिवली के राज्य कामगार विमा अस्पताल में 250 अन्य बेड बढ़ाए जा रहे हैं!’

भारत नेपाल का आईजी ने लिया जायज़ा, घर वापसी को मिली मंजूरी live news click on the link And watch video

राज्य में बेड़ की कमी नहीं..
आप को बता दें की, राज्य में इस वक्त 55 सरकारी एवं 43 निजी ऐसे कुल 98 प्रयोगशालाएें ‘कोरोना’ की रोकथाम पर कार्य कर रही है! बुधवार तक भेजे गए 7 लाख 954 सेंपल्स में से 1 लाख 16 हजार 752 पॉज़टीव़ आए हैं! यानी भेजे गए सेंपल्स के 16.65 प्रतिशत सकारात्मक! इसके साथ ही राज्य में 5 लाख 82 हजार 699 लोगों को होम क्वॉरंटाईन किया गया है! साथ ही 1555 संस्थानों के जरिए 80 हजार 545 उपलब्ध बेड के माध्यमों से यहां 27 हजार 582 लोगों को क्वॉरंटाईन किया गया है! यानी यहां बेड की कमी नही है!

Maharashtra: शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे फाऊंडेशन की ओर से नेत्रहिन लोगों को अनाज वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण

महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 5651..
राज्य में बुधवार को 114 ‘कोरोना वायरस’ से बाधित मरिज़ों की मृत्यु हुई है! जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जारी सूचना के मुताबिक मुंबई के 77, मिरा-भायंदर 1, नासिक 11 (जलगाव 7, नंदूरबार 2, मालेगाव 2), पुणे 22, लातूर 2, अकोला यवतमाल से 1 मृत्यु दर्ज की गई है! जिसमें कुल 88 पुरुष और 26 महिलाऐं हैं! मरने वालों में 60 वर्ष के उपर के 76, और 40 से 59 के बीच 30 मरिज़ एवं 40 से कम के 8 लोगों की जान चली गई है! बुधवार के 114 मृत्यु में 84 यानी 73.7 प्रतिशत मरिज़ हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, दिल के मरिज़ जैसे भयंकर बीमारियों से ग्रसित थे! इसके साथ ही महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या अब 5651 हो गई है!

अब YouTube पर बीन विज्ञापन आप देख सकेंगे अपनी वीडियो, सामने आई नई तकनीक click And see

मुंबईकरों को 650 अतिरिक्त मुफ्त एम्बुलेंस की सुविधा..
राज्य में सबसे ज्यादा ‘कोरोना वायरस’ से बाधित मरिज़ मुंबई में पाए गए हैं! यहां ‘कोरोना’ के संक्रमण से बाधित मरिज़ों की संख्या 61 हजार 586 और मृत्यु की संख्या 3 हजार 244 हो गई है, जबकि स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 31 हजार 338 है! यहां अन्य मौतें 8 और 26 हजार 997 एक्टिव मरिज़ों का इलाज चल रहा है! राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया, कि ‘मुंबईकरों को समय पर एम्बुलेंस मुहैया कराने के लिए तैयारी की गई है! जिसके लिए सप्ताह भर में 650 एम्बुलेंस की सोवा उपलब्ध की जाने वाली है! मुंबईकरों के लिए यह सेवा मुफ्त होगी!’ साथ ही नागरिकों को बृहन्मुंबई महानगर पालिका के क्षेत्रिय कार्यालय से संपर्क कर एम्बुलेंस की मांग करने को कहा है! आप को बता दें कि, मुंबई के प्रत्येक वार्ड में कोविड-19 के तहत वाररुम स्थापित किया गया है!

मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0, महाराष्ट्र सरकार और विदेशी कंपनियों के बीच 16 हजार करोड़ का निवेश समझौता बढ़ेंगा राज्य में रोजगार

मुंबई से अलग बाकी इलाकों में ‘कोरोना’ की स्थिति..
राज्य के बाकी हिसों में ‘कोरोना वायरस’ और मरिज़ों के मुताबिक, ठाणे जिले में 20 हजार 167 कोरोना से संक्रमित, 643 की मौत, एक्टिव मरिज़ 10 हजार 933, स्वास्थ होकर वापस होने वालों की संख्या 8 हजार 591

पालघर जिले में 2 हजार 691 संक्रमित, 82 की मौत, 1687 एक्टिव, 922 स्वस्थ

रायगड जिले में 2 हजार 67 संक्रमित, 88 की मौत, 859 एक्टिव, 1320 स्वस्थ

रत्नागिरी जिले में 459 संक्रमण से बाधित, 18 की मौत, 134 एक्टिव, 307 हुए स्वस्थ

सिंधुदुर्ग जिले में 158 संक्रमण से बाधित, 3 की मौत, 64 एक्टिव, 91.हुए स्वस्थ

पुणे जिले में 13 हजार 250 संक्रमण से बाधित, 610 की मौत, 5230 एक्टिव, 7 हजार 410 हुए स्वस्थ

सातारा जिले में 783 संक्रमण से बाधित, 34 की मौत, 254 एक्टिव, 491 हुए स्वस्थ

सांगली में 267 बाधित, 11 लोगों की मौत, एक्टिव 112, 144 हुए स्वस्थ

कोल्हापूर जिले में 734 कोरोना संक्रमण से बाधित, 8 की मौत, 111 एक्टिव, 615 हुए स्वस्थ

सोलापूर में 1990 संक्रमण से बाधित, 184 की मौत, 1104 एक्टिव, 702 हुए स्वस्थ

नासिक में 2188 संक्रमण से बाधित, 134 की मौत, 740 एक्टिव, 1314 हुए स्वस्थ

अहमदनगर जिले में 249 बाधित, 12 की मौत, 54 एक्टिव, 183 हुए स्वस्थ

जलगाव में 1936 संक्रमित, 176 की मौत, 880 एक्टिव और 880 हुए स्वस्थ

महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में 72 बाधित, 6 की मौत, 33 एक्टिव और 33 हुए स्वस्थ

धुळे में 464 बाधित, 52 की मौत, 135 एक्टिव, 277 हुए स्वस्थ

औरंगाबाद जिले में 2960 संक्रमण से बाधित, 168 की मौत, 1138 एक्टिव, 1654 हुए स्वस्थ

जालना में 314 संक्रमित 12 की मौत, 108 एक्टिव, 194 हुए स्वस्थ

बीड जिले में 77 बाधित, 2 की मौत, 23 एक्टिव, 52 हुए स्वस्थ

लातूर जिले में 198 संक्रमित 13 की मौत, 59 एक्टिव, 123 हुए स्वस्थ

परभणी में 83 बाधित, 4 की मौत, 6 एक्टिव, 73 हुए स्वस्थ

हिंगोली में 243 संक्रमण से बाधित, 1 की मौत, 47 एक्टिव, 195 हुए स्वस्थ

नांदेड जिले में 264 बाधित, 12 की मौत, 88 एक्टिव, 164 हुए स्वस्थ

उस्मानाबाद जिले में 156 बाधित, 8 की मौत, 25 एक्टिव, 123 हुए स्वस्थ

अमरावती जिले में 385 बाधित, 27 की मौत, 90 एक्टिव, 268 हुए स्वस्थ

अकोला में 1099 बाधित, 57 की मौत, 408 एक्टिव, 634 हुए स्वस्थ

वाशिम जिले में 66 बाधित, 3 की मौत, 55 एक्टिव, 8 हुए स्वस्थ

बुलढाणा जिले में 140 संक्रमण से बाधित, 5 की मौत, 52 एक्टिव, 83 हुए स्वस्थ

यवतमाळ में 205 बाधित, 5 की मौत, 470 एक्टिव, 139 हुए स्वस्थ

नागपूर में 1129 बाधित, 12 की मौत, 470 एक्टिव, 647 हुए स्वस्थ

वर्धा जिले में 14 संक्रमण से बाधित, 1 की मौत, 5 एक्टिव, 8 हुए स्वस्थ

भंडारा में 53 बाधित, 12 एक्टिव, 41 हुए स्वस्थ यहां किसी की नही हुई मौत

गोंदिया में 100 संक्रमण से बाधित, मृत्यु दर नही, 31 एक्टिव, 69 हुए स्वस्थ

चंद्रपूर जिले में 56 बाधित, मृत्यु दर नही, 27.एक्टिव, 29 हुए स्वस्थ

गडचिरोली में 50 बाधित, 1 की मौत, 8 एक्टिव, 41 हुए स्वस्थ

राज्य के बाकि इलाकों में 98 संक्रमण से बाधित, 20 की मौत, 78 एक्टिव यहां स्वस्थ होने की संख्या नही है!

महाराष्ट्र में कुल 1 लाख 16 हजार 752 ‘कोरोना वायरस’ के संक्रमण से बाधित हैं, 5651 की मौत हो चुकी है! 51 हजार 921 एक्टिव मरिज़ों का इलाज हो रहा है! साथ ही अबतक 59 हजार 166 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading