नतीजा शिकायतकर्ता और उसके परिवार को दी गई जानलेवा धमकी!
अभियंता दत्तात्रय भोये की गैर जिम्मेदाराना हरकत से परिवार दहशत मेंं!
इस्माइल शेख
मुंबई– घटना मालाड़ पूर्व वार्ड पी/नॉर्थ की है सूत्रों के अनुसार मालाड़ पूर्व, खड़क पाड़ा स्थित म्हाडा की खाली जमीन पर भारी मात्रा में गैरकानूनी बांधकाम करके म्हाडा की खाली जमीन हड़पने की साजिश रची गई है! साजिश में भू-माफिया और बृहन्मुंबई महानगरपालिका पी/नॉर्थ के सहाय्यक अभियंता दत्तात्रय भोये भी शामिल होकर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं!
भूमाफिया को जमीन कब्जा करने के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका के जिम्मेदार सहाय्यक अभियंता ने लाखों रुपए के लेनदेन किए हैं!
ज्ञात हुआ है, कि “मानव कल्याण संघर्ष समिति” (संस्था) के महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री. एन.एम. निरदुडे ने पी/नॉर्थ बिल्डिंग विभाग के सहाय्यक अभियंता दत्तात्रय भोये से मिलकर शिकायतकर्ता ने भूमाफिया द्वारा उनके वार्ड क्षेत्र में म्हाड़ा की खाली जमीन पर गैरकानूनी रूप से भारी मात्रा में बांधकाम कर जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है की जानकारी दी!
सहाय्यक अभियंता दत्तात्रय भोये ने साइट विजिट कर देखने और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया! मगर उन्होंने पीछे उक्त संस्था के अध्यक्ष एन.एम.निरदुडे शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर भूमाफिया को दे दिया! भूमाफिया ने एन.एम. निरदुडे के मोबाइल पर फोन कर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए अपना नाम मंसूर बताते हुए उसके बारे में शिकायत न करें और चुप बैठे वरना उसे परिवार सहित खत्म कर दिया जाएगा, ऐसी धमकी 93697 50430 से दी गई! लेकिन शिकायतकर्ता के सेल में ट्रूकॉलर पर सेल धारक का नाम आदिल सिद्दीकी शो कर रहा है!
धमकी मिलने के बाद से शिकायतकर्ता एन.एम. निरदुडे का परिवार सकते में है और दहशत के साए में जी रहा है! जिसकी शिकायत और परिजनों की सुरक्षा की गुहार लगाता प्रार्थना पत्र 16/09/2020 के दिन पुलिस आयुक्त मुंबई मुख्यालय को भेजी जा चुकी है! लेकिन अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई धमकी देने वाले खिलाफ न की गई और न शिकायतकर्ता और उसके परिवार को सुरक्षा ही मुहैया कराई गई!
प्रेस पुलिस आयुक्त से शिकायतकर्ता को तुरंत सुरक्षा देने और धमकी देने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील करते हैं! साथ ही बृहन्मुंबई महानगरपालिका पी/नॉर्थ वार्ड के सहाय्यक अभियंता दत्तात्रय भोये के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में सख्त कानूनी कार्रवाई करें, क्योंकि दत्तात्रय भोये पर अवैध कब्जा रोकने की जवाबदेही है! जिसका पालन न कर उल्टे शिकायतकर्ता का सेल नंबर भूमाफिया को देकर जान से मारने की धमकी दिलाई!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.