बस की हुई टक्कर और लग गई आग, 11 लोगों की जिंदा जलने से हुई मौत

महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में आग लगने से बस में सवार 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है! जब कि 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं!

विशेष संवाददाता (डिजिटल डेस्क) Indian Fasttrack
मुंबई
– महाराष्ट्र के नासिक जिले में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर से बस के अगले हिस्से में आग लग गई। देखते ही देखते 20 मिनट में बस धू-धूकर जल गई। हादसे में बस में सवार 11 लोग जिंदा जल गए। इनके अलावा, 38 यात्री जख्मी हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा है, कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। ज्यादातर लोगों ने बस से कूदकर जान बचाई। मरने वालों की सही से शिनाख़्त भी नहीं हो पा रही है। (Maharashtra News)

बस, Accident, Mumbai, nasik,

हादसा नासिक-औरंगाबाद रूट पर नंदूरबार नाका के पास हुआ। बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी। चिंतामणि ट्रेवल्स की बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, कि “घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।” (Nasik Road Accident)

Advertisements
बस, Accident, Mumbai, nasik,

एक्सीडेंट हुआ कैसे?

हादसा शनिवार सुबह 4:30 बजे की है। दुर्घटना के वक्त कोई प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नही था, लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड के अफसरों को जो साक्ष्य मिलें हैं, उससे लगता है, कि ट्रक के डीजल से बस में आग लगी। दरअसल, हादसे के बाद बस और ट्रक के बीच की दूरी 50 मीटर थी। जोरदार टक्कर के बाद ट्रक के डीजल टैंक में ब्लास्ट हुआ था। इसलिए माना जा रहा है, कि डीजल टैंकर के ब्लास्ट होने से टैंकर का डीजल बस पर गया और बस में आग लग गई। दोनों के बीच 90 डिग्री में टक्कर हुई है। हालांकि, दुर्घटना कैसे हुई है इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नही आया है। (Bus Accident in Nasik)

बस, Accident, Mumbai, nasik,

बस से कूदकर लोगों ने जान बचाई..

बस में सवार, पूजा अपने दो बच्चों के साथ इस बस में यात्रा कर रही थीं। उन्होंने बताया, ‘हम सो रहे थे तभी अचानक लोगों का शोर सुनाई दिया। बस के अगले हिस्से में आग नजर आई। इसके बाद हमने खिड़की से अपने दोनों बच्चों के साथ छलांग लगा दी। इसमें मेरा हाथ झुलस गया है। हालांकि, इस कोशिश से मेरे दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। हमें दूसरा जीवन मिला है। अगर कुछ देर हो जाती तो हमारे साथ कुछ भी हो सकता था।’ इसके अलावा वाशीम जिले के लोनी की रहने वाली अनीता सुकदेव चौधरी ने बताया, कि ‘टक्कर के बाद मैं सीट से नीचे गिर पड़ी। मेरी नीद खुली तो देखा बस के अगले हिस्से से आग की लपटें दिख रही हैं। मुझे लगा भीषण टक्कर हुई। मैंने खिड़की से कूद कर जान बचाई। 20 मिनट बाद दमकल की गाड़ी पहुंची।’ इसके साथ ही, यवतमाल जिले के पिराजी सुभाष धोत्रे ने बताया, कि  ‘मैं अपने चाचा-चाची के साथ कल्याण जा रहा था। सभी लोग सोए हुए थे। आग से चाचा जी काफी झुलस गए हैं। हालांकि, समय पर खिड़की से कूदने के कारण हम तीनों की जान बच गई।’ मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा जनहानि बस के अगले हिस्से में हुई। सुबह का समय होने के कारण ज्यादातर यात्री सो रहे थे, इसलिए उन्हें भागने का मौका नही मिल सका। मरने वालों में बस का ड्राइवर और कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें :- संतरों की आड़ में ड्रग्स की तस्करी, DRI ने जब्त किया करोड़ों का ड्रग्स

सरकारी मदद

परिजन को केंद्र और राज्य सरकार ने दी मदद। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, कि “घायलों को फ्री में इलाज करवाया जाएगा। 3 लोगों को प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हादसे को गंभीरता से लिया जाएगा और इसकी जांच कराई जाएगी।” (government aid)

जख्मी 38 यात्रियों की लिस्ट
लिस्ट में 10 वो लोग हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी..

Nasik accident passenger list

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

2 thoughts on “बस की हुई टक्कर और लग गई आग, 11 लोगों की जिंदा जलने से हुई मौत”

  1. Pingback: Mumbai Fire: तिलक नगर इलाके के इमारत में लगी आग, बिल्डिंग के बाहर लटके लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी mumbai, News, दुर्

  2. Pingback: Mumbai Bitcoin: बिटक्वाईन घोटाले में महिला गिरफ्तार, कई खाते खुलवाकर चीन को भेजे पैसे mumbai, News, क्राईम, देश विद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top