विशेष संवाददाता
मुंबई – 21 मई लॉकडाउन के बीच भांडूप (पश्चिम), तुळशेतपाड़ा स्थित ICICI बैंक के ATM मशीन को तोड़कर कुछ अज्ञांत बदमाशों ने 11 लाख 51 हजार 500 रुपये उड़ा ले गए थे! बैंक ATM और आस-पास के CCTV फुटेज से अज्ञांत बदमाशों का पता लगाना मुश्किल हो गया था! लेकिन भांडूप पुलिस ने 3 दिनों के भीतर ही आरोपीयों का पता लगाकर चोरी के पैसे हस्तगत करने में कामयाबी हासिल कर लिया है!
मुंबई क्राईम ब्रांच यूूूनिट-9 ने किया फर्जी कॉलसेंटर का खुलासा
21 मई को ICICI बैंक के 35 वर्षीय कर्मचारी बंसीलाल भूलेलाल गुप्ता ने भांडूप पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी! भांडूप पुलिस के अधिकारी ने गु.र.क्र. 240/2020 में भादवी की धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञांत बदमाशों की जांच शुरू कर दी!
भिवंड़ी के गोदाम मे FDA का छापा 88 लाख का गुटखा जप्त
मामले के इंचार्ज भांडूप पुलिस क्राईम यूनिट के पुलिस उपनिरीक्षक दिनेश बागूल और पुलिस उपनिरीक्षक अंकुश वाघमोरे अपनी टीम के साथ घटना स्थल का जायजा लिया! लेकिन ATM सेंटर और आस-पास में लगे CCTV से अपराधियों का पता लगाना मुश्किल हो रहा था! पुलिस को पता चल गया, कि बदमाश काफी चालाकी के साथ घटना को अंजाम दिए हुए हैं! लॉकडाउन का समय होने के कारण लोगों की चहल-पहल भी नही थी उसका भी बदमाशों ने भरपूर फायदा उठाया था! पर कहते हैं ना चोर के दाढ़ी में तिनका, चोर आखिर पकड़ा ही जाता है!
मुख्यमंत्री सहायता निधी के लिए यूनियन बैंक का 30 लाख का डिमांड ड्राफ्ट
इसी बीच पुलिस अधिकारियों को उनके खास मुखबिरों ने बताया की इलाके के दो लोगों के पास अचानक भरपूर पैसे होने की खबर है! राहूल विलास जाधव उर्फ (रावल्या) और पप्पू सोणवने उर्फ (बबन्या) आजकल बहोत पैसे खर्च कर रहे हैं! क्राईम यूनिट के अधिकारियों ने इसकी जानकारी भांडूप पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाम शिंदे को देते हुए कार्रवाई करने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाने की मांग की!
गोरेगांव देर रात हत्या के मामले में दो की गिरफ्तारी
विश्वस्नीय मुखबिरों से मिली जानकारी को आधार मानते हुए, पूर्व प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लखमी गौतम, जोन-7 के पुलिस उपायुक्त परमजितसिंह दहीया और सहायक पुलिस आयुक्त बाळासाहेब कदम ने मार्गदर्शन करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए! भांडूप पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाम शिंदें ने अपने क्राईम यूनिट को टीम बनाकर मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट पेश करने को कहा! 24 मई को टेंक रोड़ से राहूल जाधव और 26 मई को सोनापूर से बबन्या को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई! पुलिसिया पूछताछ में दोनों आरोपीयों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए चोरी के बचे हुए 8 लाख 79 हजार रोख रकम पुलिस के हवाले कर दिया! साथ ही भांडूप पुलिस ने घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई ऑटो रिक्शा MH03-BT-1663 और ATM मशीन तोड़ने के लिए इस्तेमाल में लाया हुआ हथौड़ा हस्तगत कर लिया है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.