नईम शेख
मुंबई- कोरोना महामारी के जारी ‘लॉकडाउन’ के बीच भी कुछ मुनाफाखोर प्रतिबंधित कारोबार को अंजाम देकर लोगों के जिंदगी से खेलते नजर आ रहे हैं! ऐसे ही एक कारोबार का चेंबूर के क्राईम ब्रांच युनिट 6 के अधिकारियों ने खुलासा करते हुए 5 लाख 53 हजार 700 रुपये का, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक प्रतिबंधित गुटका, सुगंधित सुपारी, तंबाकू और पानमसाला जप्त किया है! साथ ही ‘लॉकडाउन’ के बीच लोगों को ज्यादा किमतों में मुहैया कराकर, इससे कमाए हुऐ 49 लाख 14 हजार 870 रुपये आरोपी के पास से हस्तगत किए गए हैं! इस कार्रवाई में मुंबई क्राईम ब्रांच ने एफडीए (अन्न व औषधि प्रशासन) महाराष्ट्र राज्य की मदद ली!
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार 19 जून को चेंबूर के क्राईम ब्राच युनिट 6 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक दिपक चौहान को, मुखबिरों से पता चला की, मानखुर्द के न्यू मंडाला में, इंदिरा नगर, 30 फुट रोड़ के गली नंबर 2 में, एक 28 वर्षीय संदिग्ध प्रतिबंधित चीजों को अपने यहां जमाकर कारोबार कर रहा है! मुखबिर ने यह भी जाहिर किया की आरोपी ने इस कारोबार से इतने पैसे इकट्ठा कर लिए हैं, कि ‘लॉकडाउन’ के बीच सारे साधन बंद हैं, तब पर भी, वह संदिग्ध यहां से फरार होने की फिराक में है!
इसकी जानकारी मुंबई क्राईम ब्रांच युनिट 6 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक दिपक चौहान ने सहायक पुलिस आयुक्त (क्राईम) संतोष रस्तोगी, पुलिस उपायुक्त (प्रकटीकरण-1) अकबर पठान, सहायक पुलिस आयुक्त (डी-पूर्व) अविनाश शिंगटे को दी! उन्होंने इसपर मार्गदर्शन करते हुए एफडीए (अन्न व औषधि प्रशासन) महाराष्ट्र राज्य को भी सूचित कर मदद लेने को कहा! इसपर अमल करते हुए प्रभारी पुलिस निरीक्षक दिपक चौहान ने मौके पर छापामारी के लिए पुलिस की अपनी टिम तैयार की, जो एफडीए के अधिकारियों संग समन्वय (coordination) में छापामारी को सफल बना सकें!
इस छापामारी की टीम में मुंबई क्राईम ब्रांच युनिट 6 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक दिपक चौहान ने अपने साथ पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत दळवी, सहायक पुलिस निरीक्षक महेश तोरस्कर, अनिल गायकवाड़, अर्चना कुदळे, पुलिस उपनिरीक्षक इंदुलकर, सहायक फौजदार जाधव, पुलिस हवलदार भोसले, नितिन सावंत, उज्वल सावंत, राणे, पुलिस सिपाही कोळेकर, मपोशि. अभंग, पोनाचा. कदम व जायभाये और एफडीए के अधिकारियों को लेकर संदिग्ध इलाके मे पहले पुलिस का जाल बिछाया और बाद में छापामारी की तो मामला साफ हो गया!
मुंबई भाजपा का चीनी विरोध, ऑनलाइन प्रोडेक्ट को हटाए जाने की मांग, दुकान में घूसकर तोड़फोड़
प्रतिबंधित गुटका, पान मसाला, सुगंधित सुपारी और तंबाकू के साथ 28 वर्षीय आरोपी राकेश राजकुमार गुप्ता को मानखुर्द पुलिस थाने में गु.र.क्र. 248/2020 में भादवी की धारा 328, 420, 188, 273 एवं एफडीए के तहत अन्न सुरक्षा प्रतिबंध मानदे कानून 2006 की धारा 26 (2)(1), 26 (2)(4), 27(3)(e), 3(1)(zz) (5), शिक्षा की धारा 59 के साथ 19 जुलाई 2019 की धारा 27(d)(e) शिक्षा की धारा 59 सह 52 आपातकालीन व्यवस्थापन अधिनियम सह साथी रोग प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 2, 3, 4 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है! प्रतिबंधित गुटखा और बाकी चीजों की तस्करी गिरफ्तार आरोपी राकेश राजकुमार गुप्ता कहां से और किस के माध्यम से किया करता था, इसकी जांच युनिट 6 के अधिकारी कर रहे हैं! साथ ही पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राकेश राजकुमार गुप्ता के खिलाफ मानखुर्द पुलिस थाने में ऐसे ही और 5 मामले दर्ज हैं! आरोपी राकेश राजकुमार गुप्ता के लिए कानून का डर खत्म हो गया है! पैसों के लिए लोगों के स्वास्थ्य से खेलना इसके लिए आम हो गया है! कानूनी प्रक्रिया में क्या होगा उसे बाहर निकलने के लिए क्या करना होगा सब सिख चुका है! ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया को और सख्त किए जाने की जरुरत है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.