नईम दळवी
रायगड– महाविकास अघाडी में राज्य के पालक मंत्री अदीती तटकरे और रायगड जिले के सांसद सुनिल तटकरे ने चक्रवाती तूफान से प्रभावित जिलों को केंद्र और राज्य सरकार से मदद दिलाने में अहम भूमिका निभाई! तूफान से प्रभावित नुकसान भरपाई के लिए केंद्र और राज्य के सामने एमडीआरएफ के आंकड़ों को बदलने पर मजबूर कर दिया!
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री असलम शेख रिपोर्ट आई “कोरोना पॉजिटिव”
पिछले दिनों महाराष्ट्र पर आए चक्रवर्ती तूफान ने कोकण के भागों को काफी प्रभावित कर दिया था! जिसपर राज्य और केंद्र से मिलने वाली मदद निम्न दर की होने के कारण पालक मंत्री अदीती तटकरे और रायगड जिले के सांसद सुनील तटकरे ने एमडीआरएफ के दरों को केंद्र और राज्य को बढ़ाने पर मजबूर कर दिया! आप को बता दें की 3 जून को आए प्राकृतिक चक्रवात तूफान ने काफी घरों और नागरिकों का नुकसान किया, लोगों के जान माल का काफी नुकसान हुआ! जिसपर राज्य और केंद्र की ओर से लोगों को नुकसान भरपाई का पैसा अदा किया गया है!
रायगड जिले के नुकसान भरपाई पर सरकार की तरफ से 293 करोड़ 46 लाख 87 हजार 243 रुपये निधी प्राप्त हुआ है! जिसमें अब तक 213 करोड़ 54 लाख 62 हजार रुपये निधी के वितरण किये जा चुके हैं! जिसमें म्हसळा तालुका को 37 करोड़ 29 लाख 13 हजार 249 रुपये निधी वितरित हुआ है!
Maharashtra: म्हसळा तालुका के कुल 121 कोरोना बाधितों में से 57 हुए ठीक 55 बाधित 7 की हुई मौत !!
प्राकृतिक आपदा में चक्रवाती तूफान से प्रभावित रायगड जिले का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तत्काल जायज़ा लिया था! उन्होंने इस दौरान बदले हुए नए दरों के मुताबिक सभी को नुकसान भरपाई की निधी मुहैया किए जाने की घोषणा की थी! इसमें महाविकास आघाडी के पालक मंत्री आदीती तटकरे और रायगड के सांसद सुनील तटकरे ने केंद्र के पास विशेष लगातार पत्रव्यवहार कर रायगड के साथ कोकण को योग्य नुकसान भरपाई दिलाने में अहम भूमिका निभाई!
ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जा मनपा और तहसील अधिकारियों पर हो कार्रवाई!!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.