पिंपरी-चिंचवड में ‘करोना’ पर उपाय योजना की समीक्षा करने बाद उपमुख्यमंत्री ने विश्वास जताया!
- कॉन्फ़्रेंस वॉर रुम की निगरानी..
- समय लगेगा लेकिन निश्चित ही परिस्थिति पहले जैसी होगी..
- इंड्रस्ट्री की कठिनाईयों को दूर किया जाएगा..
- होटेल असोसिएशन की मुंबई में होगी बैठक..
नितिन तोरस्कर
पुणे- 28 मई, कोरोना पर उपाय योजना की समीक्षा करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि ‘पिंपरी-चिंचवड शहरच ही नहीं संपूर्ण महाराष्ट्र ‘करोना’ के खिलाफ लड़ रहा है! इस लड़ाई में जनता का भारी सहयोग मिल रहा है!’ पुणे शहर के पालक मंत्री एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विश्वास जताते हुए कहा, कि ‘सामूहिक शक्ति के बल पर कोरोना पर जीत हासिल करेंगे!’
कोरोना वायरस से लड़ने हेतू जून मध्य तक 1.5 लाख बेड तैयार होंगे- BMC Commissioner चहल
कॉन्फ़्रेंस वॉर रुम की निगरानी..
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे के पिंपरी-चिंचवड महानगर पालिका द्वारा बनाए गए कॉन्फ़्रेंस वॉर रुम की निगरानी करते हुए कामकाज की जानकारी ली! उसके बाद उन्होंने शहर के ‘कोरोना’ वायरस और प्रशासन की परिस्थितियों का जायजा लिया! मौके पर पालिका आयुक्त श्रावण हर्डीकर, स्थायी समिती अध्यक्ष संतोष लोंढे, विरोधी पक्षनेता नाना काटे, आमदार अण्णा बनसोडे, राष्ट्रवादी काँग्रेसचे शहर अध्यक्ष संजोग वाघेरे पाटील, महिला शहर अध्यक्षा वैशालीताई काळभोर, नगरसेवक राजू मिसाळ तथा पालिका कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अंबर चिंचवडे और साथ में पालिका व वायसीएम अधिकारी उपस्थित थे!
समय लगेगा लेकिन निश्चित ही परिस्थिति पहले जैसी होगी..
इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, कि ‘कोरोना से डरने की कोई जरुरत नहीं है! हमें खुद का खयाल रखने की जरूरत है! सफाई की देखभाल करते हुए सरकार द्वारा बताए जा रहे नियमों का पालन करने से कोरोना को हरा सकते हैं!’ राजनीति पर जोर देते हुए कहा, कि ‘वर्तमान परिस्थिती राजनिती करने की नही है! नागरिकों के हितों पर प्राथमिकता का समय है!’ उन्होंने यह भी कहा, कि ‘धीरे-धीरे परिस्थिति पहले की तरह वापस लाने की कोशिस की जा रही है! राज्य में औद्योगिक शुरुआत की मंजूरी दे दी गई है! लेकिन मजदूरों के दूसरे राज्यों में चले जाने की वजह से कुछ कठिनाईयां आ रही है!’ उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, कि ‘समय लगेगा लेकिन निश्चित ही परिस्थिति पहले जैसी होगी!’ कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा, कि ‘खुद के जीवन की परवाह न करते हुए राज्य की पुलिस, डॉक्टर, नर्स, चिकित्सा विभाग के कर्मचारी राज्य को कोरोना करने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं! इन्हें साथ देने की जरुरत है! इस लड़ाई में राज्य को सभी का सहयोग और साथ मिला है! इसके बाद भी सभी का साथ कायम रहा तो कोरोना पर निश्चित तौर से विजय हासिल करेंगे!’
भिवंड़ी के गोदाम में FDA का छापा, 88 लाख का गुटखा, पान मसाला, सुगंधित तंबाकू जप्त
इंडस्ट्री की कठिनाईयों को दूर किया जाएगा..
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शहर की परिस्थितियों का जायजा लेते हुए कहा, कि ‘पिंपरी-चिंचवड शहर के कंपनियों में पुणे के कुछ लोग काम कर रहे हैं! लेकिन पुणे से पिंपरी-चिंचवड में आने के लिए उन्हें कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है! इन कामगारों की समस्या पर सरकार की तरफ से कोई समाधान किया जा सकता है क्या? इसपर प्रयत्न किया जाएगा! साथ ही बाकी इंडस्ट्रियल कॉलोनी और कंपनी चालक तथा कामगारों के मुश्किलों पर भी तत्काल मार्ग निकाला जाएगा!’
मुंबई क्राईम ब्रांच ने किया फर्जी कॉलसेंटर का खुलासा, अंधेरी पश्चिम ओशिवरा का मामला
होटेल असोसिएशन की मुंबई में होगी बैठक..
पुणे की बैठक में पूर्व नगर सेवक जगदीश शेट्टी ने राज्य के उपमुख्यमंत्री से पिंपरी-चिंचवड शहर के होटेल व्यवसाय में हो रही कठिनाईयों बताने की कोशिश की! इसपर अजित पवार ने कहा कि ‘मुंबई में इस विषय पर बैठक कर रास्ता निकाला जाएगा!’ मंगलवार अथवा बुधवार, इसके लिए होटेल असोसिएशन के प्रमुखों मुंबई मंत्रालय में बैठक के लिए बुलाया गया है! अजित पवार ने कहा कि ‘होटेल की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा!’
मुख्यमंत्री सहायता निधी के लिए यूनियन बैंक की तरफ से 30 लाख का डिमांड ड्राफ्ट
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.