सुरेंद्र राजभर
ठाणे– महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक मकान से 4.07 लाख की नकदी और आभूषण चोरी के मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता की पत्नी को ही पकड़कर हवालात में डाल दिया! इसके बाद से घटना के आस-पास के इलाकों में चोरी और गिरफ्तारी पर चर्चा का माहौल बन गया है!
ठाणे कोपरी खैरनार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 48 वर्षीय शिकायतकर्ता पेशे से बिल्डर महेंद्र वेटा ने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी! जिसमें 15 से 17 जून के बीच बोनकोड़े के एक मकान में कुछ लोग खिड़की की जाली तोड़कर घुस गए और कुल 4.07 लाख की नकदी और आभूषण चोरी करके फरार हो गए! उन्होंने बताया कि घटना के वक्त शिकायकर्ता और उसकी पत्नी घर पर नहीं थे!
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच का कोई नतीजा नहीं निकल रहा था और यहां तक कि सीसीटीवी फुटेज से भी कोई सहायता नहीं मिल रही थी! इसके बाद पुलिस ने रूटिन शिकायतकर्ता और उसके संबंधितों ले पूछताछ करना शुरू कर दिया! जिसमें शिकायतकर्ता की पत्नि ही शक के घेरे में आगई!
बनावटी पासपोर्ट से रहें सावधान, बढ़ती घटनाओं पर महाराष्ट्र “सायबर सेल” की अपील
पुलिस निरीक्षक सूर्यकांत जगदले ने मामले को सुलझाते हुए बताया, कि “आरोपी महिला ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया, कि ‘उसने नकदी और आभूषण चुरा लिए थे और बाद में आभूषण बेच दिए थे! बेचने के बाद इसमे से तीन लाख रुपए का उसने ऋण चुकाने में खर्च किए! उसने चोरी होने की कहानी गढ़ी जिसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है!” पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर बेचे गए आभूषण को बरामद करने की कोशिश कर रही है!
“कोरोना स्पेशल रेस्क्यू एम्बुलेंस” का हुआ उदघाटन, मुंबईकरों को इससे राहत मिलने के आसार
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.