सुरेंद्र राजभर
मुंबई- कांदिवली पश्चिम का शताब्दी हॉस्पिटल एक सरकारी बड़ा हॉस्पिटल है जिसमें अनेक तरह की चिकित्सा का माकूल इंतजाम है। हॉस्पिटल के सामने रोड पर बीएमसी ने डिवाइडर बनवाया है जो कानूनन सही है। डिवाइडर के कारण दोनो तरफ से रोगी अस्पताल के लिए आते जाते हैं किंतु गेटवेल मेडिकल की तरफ से निजी स्वार्थ के कारण चंद नेताओं के साथ साठ-गांठ कर डिवाइडर हटाकर रोड के बीच के स्थान का अपने ग्राहकों के लिए उपयोग करना चाहता है जो कानूनन अपराध है।
डिवाइडर हटाने का प्रयास…
क्या निजी स्वार्थ के लिए हजारों लोगों की जान पर आफत मचाने का कुत्सित प्रयास को सही कहा जा सकता है? बीएमसी आर/ साऊथ के मेंटेनेंस विभाग को चाहिए कि उसके जिम्मेदार अधिकारी स्वतः संज्ञान लेकर उक्त गेट वेल मेडिकल के मालिक के ऊपर अवैध ढंग से डिवाइडर हटाने का गैरकानूनी प्रयास के खिलाफ कांदिवली पुलिस स्टेशन में उक्त मेडिकल स्टोर के खिलाफ तुरंत एफ.आई.आर. दर्ज कराकर कानूनी तरीके से उसे जेल भेजें ताकि एक व्यक्ति के स्वार्थ की पूर्ति के लिए हजारों लोगों की जान पर आफत आने से बचाया जाए।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Mumbai: ओमान में नौकरी दिलाने के नाम पर कराया जा रहा देह व्यापार
Pingback: फर्जी पेरेंट्स और डेथ सर्टिफिकेट, LIC से 2 करोड़ ठगने की कोशिश, फिर 'असली मां' ने खोली बेटे की पोल - In