इस्माइल शेख
मुंबई- कांदिवली पश्चिम की यह तस्वीर लालजी पाड़ा न्यू लिंक रोड़ स्थित वार्ड क्रमांक 21 की है। जहां बरसो पूराना भाजी मार्केट नाले के गंदे पानी के चलते बरसाती तालाब का रुप धारण कर लिया है।
जहां राज्य और केंद्र की सरकार कोराना जैसी भयंकर वायरस से लड़ने के लिए बीएमसी का सहारा अपना रही है वहीं कांदिवली बीएमसी कोरोना की रोकथाम का कारण बता कर लोगों की परेशानियों को दर किनार कर रही है। बीमारियों को बुलावा देने और शर्मनाक करने वाली यह तस्वीर बरसात के कारण पानी जमावड़े से सामने आ रही हैं।
सब्जी का बाजार
अगर एक घंटा भी बारिश हो जाय तो यहां हर साल घुटनों तक गंदे बदबूदार नाले और बारिश का पानी जमा हो जाता है। हर बार कि तरह गंदे नाली व बारिश का जमा गंदे पानी के बीच सब्जी का बाजार लगता है। लोग इसी गंदे नाले के पानी मे खड़े होकर सब्जियां खरीदते और बेचते है। आते-जाते यहां लोग बीएमसी प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि को बुरा भला कहते है, लेकिन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि को इससे कुछ फर्क नही पड़ता। कई शिकायतों के बावजूद महानगर पालिका के अधिकारी इस पूरानी समस्या का निवारण कर नहीं पा रहे हैं। इन तस्वीरों को देख कर आप अंदाजा लगा सकते है, कि कितनी बीमारियों को यहां दावत दिया जा रहा है।
सिर्फ कोविड से रिलेटड समस्या हो तो संपर्क कर सकते हैं
इस इलाके की जनप्रतिनिधि यानी कि नगरसेविका प्रतिभा गिरकर जो भारतीय जनता पार्टी से है। आमदार योगेश सागर और सांसद गोपाल शेट्टी भी भारतीय जनता पार्टी से है। जो केंद्र तक में सत्ता स्थापित किए हुए है। कांदिवली बीएमसी आर/साउथ के मुखिया यानी कि वार्ड ऑफिस संजय कुर्हाड़े का कहना है, सिर्फ कोविड से रिलेटड समस्या हो तो हमें संपर्क कर सकते हैं, अन्य मामलों के लिए हमें परेशान न करें हमारा किमती समय लोगों की जान बचाने के लिए है।
आप को बता दें, कि इस तरह की स्थिति कांदिवली गणेश नगर वार्ड क्रमांक 20 और 31 के बीच 60 फिट रोड़ की है। यहां के नगरसेवक बाला तावड़े के बारे में बता दे तो यह भी भारतीय जनता पार्टी की और से नगरसेवकी जिते है। पर लोगों का कहना है, कि बीएमसी कर्मचारी तो निकम्मी हैं ही पर हमारे नगरसेवक भी कुछ कम नहीं है। क्षेत्र में एसआरए के तहत डेव्लपमेंट को लेकर परिसर की हर समस्या को दर किनार किया जा रहा है! लोगों को यहां खुद के हाल पर छोड़ दिया गया है! लिंक पर क्लीक कर 60 फिर रोड़ की ताज़ा तस्वीरें आप देख सकते हैं।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1844938525678973&id=100004885294227&sfnsn=wiwspmo
शायद इन पढ़े लिखे सरकारी अफसरों और जनप्रतिनिधियों को पता हो कि ऐसी गंदगी से लोगों की जान नहीं चली जाएगी, इसी कारण यहां बरसों बनी समस्या जैसे के तैसी बनी हुई है। हां अगर इस गंदगी से किसी की जान चली जाती है और इसका कारण सिद्ध करने में कोई सफल होता है, तो यहां की समस्या का बीएमसी अधिकारियों द्वारा निवारण ज़रूर किया जाएगा।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.