वी बी माणिक
मुंबई- मध्यरेल द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 2 मई को टीचर्स स्पेशल ट्रेन चलायेगा। इसके लिए सरकारी और प्राइवेट टीचरों की भारी भीड़ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर दिखाई पड़ा। वहीं टीचरों का समूह आपस मे ही लड़ते दिखाई दे रहे थे।
CST पर टीचरों का हंगामा..
ऐसा लग रहा था, जैसे टीचरों का यह समूह टिकट के चक्कर में पूरी तरह संस्कार विहीन हो गए हैं। ये आपस मे ही लड़ रहे थे। इनको रेलवे प्रशासन ने किसी प्रकार की कोई सुविधा और सुरक्षा नही दी। क्योंकि इन टीचरों ने आरक्षण केंद्र में हंगामा करने का प्रयास किया।
इसके साथ ही आरपीएफ ने इनको स्टेशन के बाहर खदेड़ दिया। आप को बता दें, कि ये टीचर लग भी नही रहे थे, ये बड़ी उदारता की बात कर रहे थे। टीचर बच्चों के भविष्य बनाने का कार्य करते है। लेकिन यहां तो ये खुद के भविष्य की बात करते है। आप को यह भी बता दें, कि खुद को टीचर कहलाने वाले अधिकांश लोगों के पास परिचय पत्र भी नही था।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.